कार्तिक आर्यन ने दिखाई 150 करोड़ वाली स्माइल, फिल्म के गाने का रॉक वर्शन भी किया शेयर
बॉलीवुड की साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’। फिल्म को मिल रही इस अपार सफलता से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है।
04:44 PM Jun 06, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की साल 2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’। फिल्म को मिल रही इस अपार सफलता से फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। खासतौर से कार्तिक आर्यन की तो ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं है।
Advertisement
साउथ फिल्मो RRR और KGF 2 के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के बाद भूल भुलैया ने बॉलीवुड के सूखे को काम किया और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड अब तक 150 करोड़का बिज़नेस कर लिया है। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है और अब भी फिल्म का जलवा बरकरार है।
फिल्म के 100 करोड़ पूरा करने पर कार्तिक आर्यन ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कैप्शन में लिखा था ‘100 करोड़ वाली स्माइल’। उसके बाद जब फिल्म 150 करोड़ के पास पहुंची तो कार्तिक ने फिल्म के पोस्टर के साथ कैप्शन दिया ‘150 करोड़ वाली स्माइल सोचनी पड़ेगी ‘।
अपने वादे के साथ कार्तिक आर्यन ने फैंस को कुछ अलग अंदाज़ में शुक्रिया कर ही दिया। जैसे ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया कार्तिक ने फैंस के लिए ‘भूल भुलैया 2’ में उनका ‘आमी जे तोमर’ गाने पर तांडव का रॉक वर्शन शेयर कर दिया।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी 150 करोड़ वाली स्माइल दिखते हुए गाने को शेयर किया। साथ ही में कार्तिक ने कैप्शन में लिखा ‘150 करोड़ वाली स्माइल।thank you #भूल भुलैया2’। कार्तिक के पोस्ट करते ही उनके फैंस ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया।
कार्तिक ने खुश होकर हंसी से लोट पॉट करने वाला एमी जे तोमर रॉक वर्जन वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, “150 करोड़ इंडिया में … और तो और 200 करोड़ वर्ल्डवाइड हो गए हैं दोस्त। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। वैसा मंजू भी बोहोत खुश है, सिर्फ दिखा नहीं रही #AmijeTomarRockVersion #BhoolBhulaiyaa2 सिनेमाघरों में! ‘
आपको बता दे कार्तिक आर्यन की ये पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया और जिसे दर्शको ने इतना प्यार दिया है। कार्तिक अपनी फिल्म की सफलता से फूले नहीं समा रहे है। उनकी फिल्म ने न सिर्फ अच्छा काम किया बल्कि उसी दिन रिलीज़ हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़’ को भी बुरी तरह मात दे दिया।
Advertisement