W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Karti Chidambaram को मिली जमानत

05:02 PM Jun 06, 2024 IST | Abhishek Kumar
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में karti chidambaram को मिली जमानत
Advertisement

Karti Chidambaram: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम को कथित चीनी वीजा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दे दी। बता दें कि कार्ति चिदंबरम राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा के समक्ष पेश हुए।

Highlights
. Karti Chidambaram को मिली जमानत
. कथित चीनी वीजा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में
. राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा के समक्ष पेश हुए

Karti Chidambaram को मिली जमानत

अदालत ने इससे पहले मामले में चिदंबरम(Karti Chidambaram) और उनके पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट एस. भास्कररमन के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था।जज ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि पर जमानत दी। अप्रैल में अदालत ने इसी मामले में तीन आरोपियों को अंतरिम जमानत दी थी। इस मामले में चिदंबरम के अलावा एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड और अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।  Lok-sabha-elections-2024-Karti-Chidambaram-biography-age-party-education-net-worth-caste-wife-career-other-details  - शिवगंगा से फिर ताल ठोकेंगे कार्ति चिदंबरम, क्या BJP और AIADMK दे पाएंगे  टक्कर ...

Karti Chidambaram पर केस?

ईडी ने आईपीसी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत सीबीआई की एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। ईडी की जांच से पता चला कि चिदंबरम(Karti Chidambaram) ने तलवंडी साबो पावर लिमिटेड द्वारा चीन के लिए वीजा दिलाने के बदले में अपने करीबी सहयोगी भास्कररमन से कथित तौर पर 50 लाख रुपये की अवैध रिश्वत ली थी।  कार्ति चिदंबरम ने EVM को बताया बिल्कुल ठीक, तो कांग्रेस ने अपने ही नेता के  खिलाफ जारी कर दिया नोटिस - Karti Chidambaram told EVM absolutely fine then  Congress issued notice against

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था,यह कंपनी पंजाब के मानसा में एक पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने में शामिल थी। कंपनी के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय से वीजा की मंजूरी के लिए कार्ति चिदंबरम से संपर्क किया था

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×