For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'लाल बाग के राजा' के दर्शन करने पहुंचे Kartik Aaryan, बाकि भक्तों के साथ मिलकर लिया बप्पा का आशीर्वाद

कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन फिलहाल वो गणेश चतुर्थी के मौके पर लाल बाग के राजा के चरणों में पहुंचे हैं. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

12:15 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

कार्तिक आर्यन अक्सर अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन फिलहाल वो गणेश चतुर्थी के मौके पर लाल बाग के राजा के चरणों में पहुंचे हैं. जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

 लाल बाग के राजा  के दर्शन करने पहुंचे kartik aaryan  बाकि भक्तों के साथ मिलकर लिया बप्पा का आशीर्वाद

भूल भुलैया 2 की
सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन की सितारें सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। कार्तिक
आर्यन की फैन फॉलोइंग में भी फिल्म के हिट होने के बाद से काफी ज्यादा बढ़ गई है।
फीमेल फैंस तो एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहती हैं। एक्टर से जुड़ी हर खबर
के लिए उनके चाहने वालें बहुत बैचेन रहते हैं।

क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन के जीवन के ये राज़? - Lalita Times

इस समय पूरे देश में
गणेश चतुर्थी महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में अभिनेता कार्तिक आर्यन
भी लाल बाग के राजा के दरबार में उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। सोशल मीडिया पर
कार्तिक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह लाल बाग के राजा के चरणों में नजर
आ रहे हैं, कार्तिक की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है
जिन पर फैंस अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने कई रिजेक्शन झेले, बिना कोई कनेक्शन के बॉलीवुड में बनाई  जगह, पहली कमाई 1500 रु. थी, अब 20 करोड़ है फीस | Kartik Aryan struggle  story, know some facts

कार्तिक आर्यन ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें वह लाल बाग के राजा के
सामने खड़े दिखाई दे रहे है। पहली तस्वीर में कार्तिक गणपति बप्पा के सामने खड़े
होकर उनकी तरफ हाथ से इशारा करते दिख रहे है और दूसरी तस्वीर में कार्तिक हाथ
जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं वहीं तीसरी तस्वीर में कार्तिक लाल बाग के राजा के तरफ
देख रहे है।

इन तस्वीरों को शेयर
करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, गणपति बप्पा मोरया! लालबागचा
राजा के पहली बार दर्शन पाकर धन्य हो गया। धन्यवाद बप्पा इस साल को जीवन बदलने
वाला साल बनाने के लिए और आशा करता हूं आप भी मेरी सारी मन्नते ऐसे ही पूरी करते
रहे।इन तस्वीरों में एक्टर के आसपास लोगों की भीड़ दिखाई दे रहे
है।

इस दौरान देखने को मिल रहा है कि सेलेब्रिटी होने के बावजूद कार्तिक आम भक्त
की तरह ही दर्शन के लिए पहुंचे हैं, उनके लिए कोई खास सुविधा नहीं की गई है। जिसके लिए कार्तिक को खूब सराहा भी जा
रहा है। कार्तिक की पोस्ट पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और कॉमेंट बॉक्स में तो फैंस ने कॉमेंट्स की बारिश ही कर दी है, हर कोई एक्टर की तारीफ करता दिख रहा है।

Actor Kartik Aaryan Visits Lalbaugcha Raja: Photos | लालबागचा राजा के दर्शन  करने पहुंचे एक्टर कार्तिक आर्यन

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक जल्दी फिल्म शहजादा में भी दिखाई देंगे, जो 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमुलु की रीमेक है और इसमें कृति सेनन मुख्य
भूमिका में हैं। शशांक घोष की रोमांटिक थ्रिलर, फ्रेडी में कार्तिक और
अलाया एफ लीड रोल में हैं। कार्तिक हंसल मेहता के साथ सामाजिक नाटक कैप्टन इंडिया में
अहम किरदार करते नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×