‘Bhool Bhulaiyaa 3’ के सेट पर Kartik Aaryan का हुआ था सच के भूत से सामना, बोले- 'किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर..'
‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी एक डरानी घटना, बुरी तरह डर गए थे ‘रूह बाबा’
तृप्ति को नहीं हुआ भरोसा
कार्तिक ने बताया कि वो एक बड़ी हवेली थी और वहां का पूरा माहौल बेहद डरावना था। उस वक्त में शॉट देने से पहले किसी से बात कर रहा था और तभी ऐसा लगा जैसे पीछे से किसी ने मुझे स्क्रैच कर दिया। उस वक्त तृप्ति मेरे साथ थी और उसे लगा कि मैं मजाक या एक्टिंग कर रहा हूं।
दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर
हालांकि उन्होंने कहा कि नहीं, सच में उन्हें किसी ने स्क्रैच किया, पर उस वक्त कोई हमारे पीछे नहीं था। कार्तिक की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया। गौरतलब है कि ये फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ दिवाली पर रिलीज हुई। दोनों फिल्मों में रिलीज के दिन यानी ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त भिड़ंत हुई।
उम्मीद से ज्यादा कम कलेक्शन
दोनों फिल्मों ने अपने रिलीज डे पर ठीक-ठाक कमाई की है, लेकिन इन दोनों के क्लैश का असर इनकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है। जहां दोनों फिल्मों से उम्मीद की जा रही थी कि अपने ओपनिंग डे पर वो 50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं, तो वहीं, दोनों ही फिल्में 50 करोड़ से कई कदम पीछे नजर आई।