W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ के सेट पर Kartik Aaryan का हुआ था सच के भूत से सामना, बोले- 'किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर..'

‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी एक डरानी घटना, बुरी तरह डर गए थे ‘रूह बाबा’

05:54 AM Nov 04, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ घटी थी एक डरानी घटना, बुरी तरह डर गए थे ‘रूह बाबा’

‘bhool bhulaiyaa 3’ के सेट पर kartik aaryan का हुआ था सच के भूत से सामना  बोले   किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर

तृप्ति को नहीं हुआ भरोसा

कार्तिक ने बताया कि वो एक बड़ी हवेली थी और वहां का पूरा माहौल बेहद डरावना था। उस वक्त में शॉट देने से पहले किसी से बात कर रहा था और तभी ऐसा लगा जैसे पीछे से किसी ने मुझे स्क्रैच कर दिया। उस वक्त तृप्ति मेरे साथ थी और उसे लगा कि मैं मजाक या एक्टिंग कर रहा हूं।

दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर

हालांकि उन्होंने कहा कि नहीं, सच में उन्हें किसी ने स्क्रैच किया, पर उस वक्त कोई हमारे पीछे नहीं था। कार्तिक की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया। गौरतलब है कि ये फिल्म अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ दिवाली पर रिलीज हुई। दोनों फिल्मों में रिलीज के दिन यानी ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त भिड़ंत हुई।

उम्मीद से ज्यादा कम कलेक्शन

दोनों फिल्मों ने अपने रिलीज डे पर ठीक-ठाक कमाई की है, लेकिन इन दोनों के क्लैश का असर इनकी कमाई पर साफ नजर आ रहा है। जहां दोनों फिल्मों से उम्मीद की जा रही थी कि अपने ओपनिंग डे पर वो 50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं, तो वहीं, दोनों ही फिल्में 50 करोड़ से कई कदम पीछे नजर आई।

इन दिनों कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज होते ही टिकट खिड़की को लूटना शुरू कर दिया है। कार्तिक की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और ये लोगों को जमकर पसंद आ रही है। गौरतलब है कि ये इस फिल्म का तीसरा पार्ट है, जो लोगों को पसंद आ रहा है।

कार्तिक ने शेयर किया किस्सा

हाल ही में कार्तिक आर्यन फिल्म की कास्ट के साथ कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आए। इस दौरान कार्तिक ने सेट पर हुए एक्सपीरियंस के बारे में बात की। इस दौरान कार्तिक ने कुछ ऐसा भी कहा, जिससे सुनकर वहां बैठे लोग भी हैरान रह गए। इस दौरान कार्तिक ने कहा कि जब वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो उस दौरान उनके कंधे पर स्क्रैच किया था। ऐसा उन्हें महसूस किया।

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

100 करोड़ी हुई दोनों फिल्में

दोनों फिल्मों में कमाई को लेकर भी होड़-सी लगी हुई है। हालांकि इस रेस में ‘सिंघम अगेन’ आगे चल रही है। देखने वाली बात होगी कि इन दोनों की कमाई कहां जाकर रुकेगी। दोनों ही फिल्मों की टोटल कमाई की बात करें तो इन दोनों ने 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×