W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार्तिक आर्यन ने Hera Pheri 3 साइन करने से पहले रखी खास शर्त, इसी पर टिकी फिल्म में उनकी एंट्री

कार्तिक जल्द ही हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल में भी नज़र आएंगे। लेकिन आपको बता दें, अभी तक एक्टर ने ये फिल्म साइन नहीं की है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अब कार्तिक आर्यन ने मेकर्स के सामने ये फिल्म साइन करने से पहले एक बड़ी शर्त रख दी है।

05:01 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

कार्तिक जल्द ही हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल में भी नज़र आएंगे। लेकिन आपको बता दें, अभी तक एक्टर ने ये फिल्म साइन नहीं की है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अब कार्तिक आर्यन ने मेकर्स के सामने ये फिल्म साइन करने से पहले एक बड़ी शर्त रख दी है।

कार्तिक आर्यन ने hera pheri 3 साइन करने से पहले रखी खास शर्त  इसी पर टिकी फिल्म में उनकी एंट्री
कार्तिक आर्यन का नाम इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। एक्टर एक के बाद एक बड़ी हिट दे रहे हैं जिसके बाद उनकी झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स आ गए हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीत लिया है। वहीं इसके अलावा कार्तिक आर्यन एक और फिल्म को लेकर खबरों में हैं। 
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि कार्तिक जल्द ही हेरा फेरी के तीसरे सीक्वल में भी नज़र आएंगे। आपको बता दें, ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी सुपरहिट कॉमेडी फिल्म्स में से एक है। ऐसे में कार्तिक का इस फिल्म से जुड़ना उनके करियर के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। 
फैंस ये खबर जानकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन नज़र आ सकते है। लेकिन आपको बता दें, अभी तक एक्टर ने ये फिल्म साइन नहीं की है। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो अब कार्तिक आर्यन ने मेकर्स के सामने ये फिल्म साइन करने से पहले एक बड़ी शर्त रख दी है। इस शर्त को मानने के बाद ही एक्टर फिल्म साइन करेंगे वर्ना हो सकता है कि वो फिल्म में वॉक आउट कर जाए। मतलब साफ है कि मेकर्स अगर कार्तिक को फिल्म में चाहते हैं तो उन्हें कार्तिक की खास डिमांड माननी होगी। 
लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर ये डिमांड है क्या? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक चाहते है कि वो पहले स्क्रिप्ट पढ़ेंगे इसके बाद ही फिल्म करनी है या नहीं ये तय करेंगे। हालांकि मेकर्स ने कार्तिक आर्यन को भरोसा दिलाया है कि फिल्म में उनका किरदार अक्षय कुमार के किरदार से बिल्कुल अलग और हटके होगा। 
आपको बता दें, कार्तिक आर्यन से पहले मेकर्स ने ये फिल्म वरुण धवन को ऑफर की थी। लेकिन वो इस फिल्म में नहीं आना चाहते हैं। जिसके बाद ये फिल्म कार्तिक आर्यन के पास पहुंच गई। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×