कार्तिक आर्यन ने 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार को किया रिप्लेस? एक्टर ने कही ये बात
उड़ती-उड़ती ये खबर आ रही है कि कार्तिक ने अक्षय कुमार को ‘हाउसफुल 5’ में रिप्लेस कर दिया है। अब इन अफवाहों को खारिज करते हुए, कार्तिक ने ट्विटर पर ट्वीट शेयर करते हुए इसे ‘निराधार’ कहा।
12:17 PM Jun 03, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के एनर्जेटिक एक्टर कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। और कहे तो बड़े परदे पर भी जमकर छाए हुए हैं। दरअसल कार्तिक की मूवी ‘भूल भुलैया 2’ ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं। फिल्म ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई की हैं। वही फिल्म में अहम् भूमिका निभाने वाले कार्तिक आर्यन ने भी फिल्म को हिट कराने के लिए जमकर मेहनत की हैं। जहां कार्तिक ने फिल्म की कई जगह प्रमोशन भी की। वही दो बैक टू बैक पिक्टूरें फ्लॉप होने के बाद कार्तिक की ये मूवी सुपरहिट हुई हैं जिसके बाद फिल्म में कार्तिक की एक्टिंग देख लोग उनके दीवाने हो गए हैं। और इसी बिच अब खबर ये भी आ रही हैं कार्तिक ने ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार को किया रिप्लेस कर दिया हैं। अब ये खबर कितनी सच्ची हैं इसकी पुष्टि खुद कार्तिक आर्यन ने कर दिया हैं
Advertisement
कार्तिक ने की खबर की पुष्टि
दरअसल उड़ती-उड़ती ये खबर आ रही है कि कार्तिक ने अक्षय कुमार को ‘हाउसफुल 5’ में रिप्लेस कर दिया है। अब इन अफवाहों को खारिज करते हुए, कार्तिक ने ट्विटर पर ट्वीट शेयर करते हुए इसे ‘निराधार’ कहा।और एक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा की “कोई मुझसे भी पूछेगा की मेरी अगली पिक्चर कौनसी है? निराधार। वही हाल ही में खबर ये भी आई थी कि फिल्म के हिट होने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है. हालांकि बाद में कार्तिक ने अपनी इसको भी अफवाह बता दिया था। और कहा था काम में इंक्रीमेंट हुआ हैं पैसों में नहीं।
कार्तिक के पोस्ट पर फैंस जमकर कर रहे कमेंट
वही अब कार्तिक के पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। फैंस उन्हें अब ‘अगला अक्षय कुमार’ कहने लगे हैं। जहां एक फैन ने ट्वीट किया, “वह हर मायने में अगले अक्षय कुमार हैं, कॉमेडी में अच्छा करते हैं, हर तरह हिट देते हैं.” एक अन्य ने लिखा, “आप ही हमें बताएं, आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है.” वही इससे पहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने लोगों द्वारा उनकी तुलना अक्षय से करने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “मैं यह तुलना कभी नहीं करना चाहता था। लोगों को ये नहीं करना चाहिए। भूल भुलैया में मैंने अक्षय को पसंद किया था। मैं उसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, हम सब उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। यह बेहतर है कि आप हमारी तुलना न करें।
ये है एक्टर की वर्क फ्रंट
वही कार्तिक आर्यन की वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्टर जल्द ही शहजादा में नजर आएंगे। फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और इसमें कृति सनोन भी हैं, जिनके साथ कार्तिक ने लुका चुप्पी में काम किया है। और उस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वही शहजादा में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएँगे।
Advertisement