For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kartik Aaryan ने फिर इस अंदाज में लूटा फैंस का दिल, Ahmedabad की सड़कों पर लगे एक्टर के नाम के नारे

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का जादू इन दिनों हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। वहीं एक्टर भी अपने फैंस की बहुत वैल्यू करते हैं और उनकी पूरी कोशिश रहती है कि उन्हें निराश ना करें। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें काफी संख्या में फैंस एक्टर को देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं।

12:09 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का जादू इन दिनों हर किसी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। वहीं एक्टर भी अपने फैंस की बहुत वैल्यू करते हैं और उनकी पूरी कोशिश रहती है कि उन्हें निराश ना करें। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें काफी संख्या में फैंस एक्टर को देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं।

kartik aaryan ने फिर इस अंदाज में लूटा फैंस का दिल  ahmedabad की सड़कों पर लगे एक्टर के नाम के नारे

बॉलीवुड एक्टर
कार्तिक आर्यन को लेकर लोगों के बीच दीवानगी बढ़ती जा रही है। भूल भुलैया 2 के बाद
से तो कार्तिक की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक्टर की एक झलक पाने
के लिए उनके फैंस बेताब रहते है वहीं भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद कार्तिक के
हाथ कई सारे प्रोजेक्ट्स भी लग गए है। वहीं एक बार फिर कार्तिक और कियारा की जोडी भी फैंस को दोबारा देखने को मिलने वाली है।

हालांकि इन सबके बावजूद
एक्टर हमेशा ही अपने फैंस को सबसे पहले रखते है कभी भी उनका दिल नहीं दुखाते हैं। ऐसा
ही नजारा गुजरात के अहमदाबाद में भी देखने को मिला। जहां अभिनेता कार्तिक आर्यन को
देखने के लिए काफी तादाद में फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई है और उनके पीछे-पीछे उनकी
कार तक जा पहुंची। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, कार्तिक
आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग के सिलसिले में
अहमदाबाद पहुंचे हैं। जहां एक्टर की एक झलक पाने के लिए काफी संख्या में फैंस की
भीड़ इकट्ठा हो गई और कार्तिक जिस रास्ते से जा रहे थे फैंस की भीड़ भी उनको फॉलो
करते हुए उनके पीछे दौड़ रही थी। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया
है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आपका प्यार।

वीडियो में देखा जा
सकता है कि कार्तिक आगे-आगे चल रहे है और उनके फैंस की भीड़ उनके पीछे चल रही है। वीडियो में भीड़ को ‘कार्तिक आर्यन‘ के नारे लगाते हुए साफ देखा जा सकता है। कार्तिक आर्यन की सिक्योरिटी टीम को
इस सिचुएशन में काफी ज्यादा परेशानी हुई। उन्हें किसी तरह कार्तिक आर्यन को भीड़ से
बचाने की कोशिश में संघर्ष करते देखा जा सकता है।

वहीं कार्तिक भी अपने फैंस को निराश ना करते हुए उन्हें देखकर वेव करते हैं।
वहीं एक्टर को वेव करते देखकर भीड़ एक्साइटेड हो जाती है और हूटिंग करने लगती है। कार्तिक
की पोस्ट पर भी उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और खूब कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।
हर किसी को कार्तिक का यह अदांज काफी पसंद आ रहा है।

बता दें कि कार्तिक आर्यन सेल्फ मेड स्टार हैं। उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड या
गॉडफादर नहीं रहा है और उन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अलग जगह बनाई है।
वहीं कार्तिक अपने फैंस से हमेशा बड़े प्यार से मिलते है। हाल ही में वह एयरपोर्ट
पर भी अपने नन्हे फैन से मिले थे, जिसका वीडियो काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×