For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कार्तिक आर्यन ने अपने नन्हें फैंस को दिया तोहफा, कॉमिक बुक अवतार में आएंगे ‘भूल भुलैया 2’ के ‘रूह बाबा’

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रूह बाबा के किरदार में कार्तिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब रूह बाबा का यह किरदार कॉमिक बुक में भी नजर आने वाला है जिसके जानकारी अभिनेता ने अपने फैंस के साथ साझा की है।

04:25 PM Sep 01, 2022 IST | Desk Team

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रूह बाबा के किरदार में कार्तिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब रूह बाबा का यह किरदार कॉमिक बुक में भी नजर आने वाला है जिसके जानकारी अभिनेता ने अपने फैंस के साथ साझा की है।

कार्तिक आर्यन ने अपने नन्हें फैंस को दिया तोहफा  कॉमिक बुक अवतार में आएंगे ‘भूल भुलैया 2’ के ‘रूह बाबा’

कार्तिक आर्यन की
फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दर्शकों को कार्तिक का
रुह बाबा अवतार बहुत ज्यादा पसंद आया था। फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को
भी काफी पसंद किया गया था। वहीं कार्तिक बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के पसंदीदा
बन गए हैं। वहीं अब कार्तिक ने अपने लिटिल फैंस को एक सरप्राइज दे दिया है।

दरअसल, अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित भूल भुलैया 2 का फेमस रूह
बाबा का किरदार अब कॉमिक बुक में भी नजर आने वाला है, फिल्म में दिखाए
गए कार्तिक आर्यन के रूह बाबा के किरदार को अब ‘रूह बाबा की भूल भुलैया‘ नाम से कॉमिक में पढ़ा जा सकता है। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने
अपने फैंस को दी है।

कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कॉमिक बुक के फोटो को
शेयर किया है। इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘रूह बाबा और उनकी
कहानियां अब आ गई हैं कॉमिक्स की भूल भुलैया में। ये मेरे सभी लिटिल फैंस के लिए
है।‘ कार्तिक के इस पोस्ट को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए है साथ
ही एक्टर की पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

बता दें कि ‘रूब बाबा की भूल भुलैया‘ कॉमिक को फेमस पब्लिशर डायमंड कॉमिक्स द्वारा
लाया जा रहा है। जिसने चाचा चौधरी और मोटू पतलू जैसे आइकॉनिक किरदार दिए हैं। जिन्हें
लोग आज तक पसंद करते है। खास बात ये है कि कार्तिक आर्यन अपनी जनरेशन के पहले ऐसा
अभिनेता है, जिनके किसी कैरेक्टर पर
कॉमिक बुक आई है। कार्तिक आर्यन को बच्चे बहुत पसंद करते हैं और ऐसा करने के बाद
वह अपने सभी छोटे फैंस के और भी करीब पहुंच जाएंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इन दिनों रोहित धवन के निर्देशन में
बन रही फिल्म शहजादा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक और
कृति सेनन की जोड़ी दर्शकों को दिखने वाली हैं जिन्हें दर्शकों ने ‘लुका छुप्पी’ में काफी पसंद
किया था। ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। इसके अलावा कार्तिक फिल्म सत्य प्रेम
की कथा में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×