बॉलीवुड नेपो किड्स पर कार्तिक आर्यन ने साधा निशाना, बोले- ‘मेरे पास कोई नहीं जो..’
कार्तिक आर्यन की अब बॉलीवुड में डिमांड बढ़ गई है। लेकिन हाल ही में एक मीडिया हाउस से कार्तिक ने नेपोटिज्म पर बात की। इस दौरन कार्तिक ने कहा कि आउटसाइडर होने के नाते मेरी एक फिल्म फ्लाप हुई तो मेरा करियर खत्म है।
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय
कार्तिक आर्यन इन दिनों खूब सुर्खियों में है। एक्टर की पिछली फिल्म ‘भूलभूलैया 2’ बाक्स आफिस पर सुपरहिट साबित हुई है। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने की फिल्मों
की लिस्ट में शामिल है कार्तिक की ये फिल्म। कार्तिक आर्यन की अब बॉलीवुड में डिमांड
बढ़ गई है। लेकिन हाल ही में एक मीडिया हाउस से कार्तिक ने नेपोटिज्म पर बात की। इस
दौरन कार्तिक ने कहा कि आउटसाइडर होने के नाते मेरी एक फिल्म फ्लाप हुई तो मेरा
करियर खत्म है।
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के
टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। कार्तिक फिलहाल 3 फिल्मों की शूटिंग
में व्यस्त भी चल रहे हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहुत से आउटसाइडर
एक्टर्स अपना बयान दे चुके हैं। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक डिबेट की शुरुआत
हो चुकी है। कई एक्टर्स इसे मानते है तो कई अपनी हार्ड वर्क पर विश्वास रखते हैं। इन्हीं
एक्टर्स में से एक है कार्तिक आर्यन।
हाल ही में एक मीडिया हाउस
को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि “मेरे पीछे कोई नहीं है। मुझे नहीं पता कि
जो लोग इंडस्ट्री से हैं, उन्हें कैसा महसूस होता है, लेकिन आउटसाइडर
होने के कारण मुझे लगता है कि अगर कभी मेरी कोई एक भी फिल्म फ्लॉप होती है तो यह
एक ऐसी धारणा पैदा कर सकती है कि जिससे मेरा करियर खत्म हो सकता है।”
कार्तिक ने बॉलीवुड
नेपो किड्स पर निशाना साधते हुए कहा,
“मेरे पास ऐसा कोई भी नहीं
है जो मेरे लिए उस लेवल का प्रोजेक्ट बना सके।” कार्तिक का बयान सुनने के बाद
ये कहा जा सकता है कि कार्तिक बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बात मानते है। एक्टर ने
खुलकर ना सही लेकिन दबे शब्दों में ही बी-टाउन में बहुत लोगों पर निशाना साधा है।
वैसे वर्कफ्रंट
की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द ‘शहजादा’ में दिखाई देने वाले है। फिल्म में उनके
साथ कृति सेनन भी नजर आएंगी। इसके साथ ही अपनी ‘भूलभूलैया 2’ कोस्टार कियारा आडवाणी
संग भी कार्तिक ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा एक्टर के पास हंसल
मेहता की ‘कैप्टन’ फिल्म भी है।