Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह न मिलने पर करुण नायर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बड़ा बयान

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, करुण नायर का टेस्ट टीम में वापसी का सपना

10:38 AM Jan 30, 2025 IST | Nishant Poonia

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, करुण नायर का टेस्ट टीम में वापसी का सपना

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में चयन की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उनका सपना अभी भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करना है।

विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन

करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए शानदार आंकड़े हैं। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisement

हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ किया कि करुण नायर के नाम पर चर्चा जरूर हुई थी, लेकिन अंततः उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।

चयन को लेकर क्या बोले करुण नायर?

स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में करुण नायर ने कहा, “अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो इस टूर्नामेंट से पहले मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा था। मेरे लिए यह एक दूर की बात थी। लेकिन हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारतीय टीम में खेले और अपनी प्रतिभा दिखाए।”

उन्होंने आगे कहा, “हमेशा मन में यह सवाल रहता है कि क्या यह सपना सच होगा या नहीं। खिलाड़ी मेहनत करता है, लेकिन अंतिम फैसला चयनकर्ताओं के हाथ में होता है।”

टेस्ट क्रिकेट में वापसी का है सपना

करुण नायर को जब 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाने का मौका मिला था, तब उन्होंने भारतीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया था। हालांकि, इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और धीरे-धीरे वह टीम से बाहर हो गए।

इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा सपना आज भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। मैंने कई इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। मेरे मन में बस यही विचार था कि मैं भारत के लिए दोबारा खेलूं।”

उन्होंने यह भी कहा, “मैं चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में अपने चयन को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहा था, लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि चयनकर्ताओं ने मेरे नाम पर चर्चा की थी। मैं इसके लिए आभारी हूं और आगे भी मेहनत करता रहूंगा।”

आगे क्या?

करुण नायर का मानना है कि वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल कर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भले ही उन्हें मौका न मिला हो, लेकिन अगर उनका फॉर्म बरकरार रहता है, तो आने वाले समय में उन्हें टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें दोबारा मौका देते हैं या नहीं। लेकिन एक बात साफ है कि करुण नायर हार मानने वालों में से नहीं हैं और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article