For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karwa Chauth 2024: बॉलीवुड गलियारे में करवा चौथ की धूम, Sonakshi Sinha समेत इन अभिनेत्रियों ने रखा पहला व्रत

करवा चौथ पर शादीशुदा बॉलीवुड हीरोइनों ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा और छलनी से चांद और फिर अपने पति को देखकर अपना व्रत तोड़ा। करवा चौथ के दिन कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया। आइए आपको हीरोइनों के करवा चौथ सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाते हैं।

04:37 AM Oct 21, 2024 IST | Priya Mishra

करवा चौथ पर शादीशुदा बॉलीवुड हीरोइनों ने अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखा और छलनी से चांद और फिर अपने पति को देखकर अपना व्रत तोड़ा। करवा चौथ के दिन कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया। आइए आपको हीरोइनों के करवा चौथ सेलिब्रेशन की एक झलक दिखाते हैं।

karwa chauth 2024  बॉलीवुड गलियारे में करवा चौथ की धूम  sonakshi sinha समेत इन अभिनेत्रियों ने रखा पहला व्रत

सोनाक्षी ने रेड साड़ी में शेयर की तस्वीर

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी ये पहला करवा चौथ है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाल साड़ी में अपनी फोटो शेयर कर पति जहीर इकबाल को करवा चौथ की बधाई दी है। सोनाक्षी का मंगलसूत्र उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इस मंगलसूत्र को रोमन हाई ज्वैलर ने 18 कैरेट रोज गोल्ड से तैयार किया है। फोटो के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा कि मैं आज और हर दिन आपकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही हूं। ये मंगलसूत्र मेरे पति जहीर इकबाल के लिए प्यार का प्रतीक है। ये मंगलसूत्र हमें एक दूसरे से किए गए वादे की याद दिलाता है। आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 को अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद कपल ने वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल हुए और कपल को आशीर्वाद दिया।

पहले करवा चौथ पर इमोशनल हुईं कृति

शादी के बाद पावर कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने पहली बार करवा चौथ मनाया है। एक्ट्रेस ने करवा चौथ की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, पुलकित सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे हैं। एक फोटो में पुलकित अपनी पत्नी के ब्लाउज की डोरी बांधते भी नजर आए।

गोविंदा की भांजी आरती सिंह का पहला करवा चौथ

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की भांजी आरती सिंह का ये पहला करवा चौथ है। आरती ने अपनी पहली सरगी का वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। आरती ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो अपने पति का हाथ थामे हुए हैं। आरती सिंह लाल साड़ी पहने हुए कार में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर में उनके हाथों पर पति के नाम की मेहंदी की झलक दिखाई दे रही है।

करवा चौथ के खास मौके पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल था। शादीशुदा अभिनेत्रियों ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। सोनाक्षी सिन्हा, रकुल प्रीत सिंह, कृति खरबंदा, अदिति राव हैदरी, तापसी पन्नू, आरती सिंह का यह पहला करवा चौथ है। सभी ने इंस्टाग्राम पर अपने करवा चौथ की पहली झलक शेयर की है।

View this post on Instagram

A post shared by Kriti Kharbanda (@kriti.kharbanda)

View this post on Instagram

A post shared by Arti singh sharma (@artisingh5)

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

शिल्पा शेट्टी ने किया सेलिब्रेट

हर साल अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता कपूर अपने घर पर करवा चौथ मनाते हैं, जहां सेलिब्रिटी भी आते हैं। शिल्पा ने सोशल मीडिया पर करवा चौथ सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×