W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot: करवाचौथ को और भी खास बनाने के लिए ट्राई करें ये फोटो पोज़, जमकर मिलेगी तारीफ

04:35 PM Oct 10, 2025 IST | Anjali Dahiya
karwa chauth 2025 couple photoshoot  करवाचौथ को और भी खास बनाने के लिए ट्राई करें ये फोटो पोज़  जमकर मिलेगी तारीफ
Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot( Source: Social Media)
Advertisement

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot: करवा चौथ सिर्फ़ उपवास का दिन नहीं है, यह प्रेम, भक्ति और शाश्वत सौंदर्य का उत्सव है। और इसे याद करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि आप उन जादुई पलों को कैद करने वाली खूबसूरत तस्वीरें बनाएँ? चाहे आप चांदनी रात में छत पर फोटोशूट की योजना बना रहे हों या घर पर थाली और दीयों के साथ पोज़ दे रहे हों, ये करवा चौथ 2025 पोज़ आइडियाज़ परंपरा और रचनात्मकता का मिश्रण हैं जो एक बेहतरीन उत्सवी फ्रेम बनाते हैं।

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot

करवाचौथ को और भी खास बनाने के लिए ट्राई करें ये फोटो पोज़

1. Forehead Kiss Pose

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot
Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot ( Source: Social Media)

आप इस Karwa Chauth पर पतीदेव के साथ इस तरह की फोटो खिंचवा सकती हैं, जिसमें आप माथे (forehead) पर प्यार भरा किस करें। यह बहुत ही प्यारा लुक देता है।

2. Chand Pose

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot ( Source: Social Media)
Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot ( Source: Social Media)

इस पोज में आप छलनी की मदद से चांद को देखते हुए पति के साथ खड़ी हो सकती हैं। यह Karwa Chauth के लिए परफेक्ट और सुहावना लुक देता है।

3. Wedding Pose

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot
Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot ( Source: Social Media)

Karwa Chauth की शाम में एक दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हुए फोटो खिंचवाना भी एक बेहतरीन पोज़ है। यह भावनात्मक और खूबसूरत लुक देती है।

4. Romantic Couple Photoshoot

Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot ( Source: Social Media)
Karwa Chauth 2025 Couple Photoshoot ( Source: Social Media)

अगर आप सोशल मीडिया पर डालने के लिए कुछ रोमांटिक कपल फोटोशूट को खोज रहे हैं, तो आप इस तरीके का भी कर सकते हैं।

Also Read: Karwa Chauth 2025 Gifts Idea: पार्टनर को देना है सरप्राइज? यहां देखें करवाचौथ के गिफ्ट आइडिया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
Advertisement
×