Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea: पार्टनर को देना है सरप्राइज? यहां देखें करवाचौथ के गिफ्ट आइडिया

03:45 PM Oct 10, 2025 IST | Anjali Dahiya
Karwa Chauth 2025 Gifts Idea( Source: Social Media)

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea: वाइफ को Karwa Chauth के खास मौके पर एक प्यारा गिफ्ट देना उनकी खुशी को बढ़ा सकता है। इस खास पल पर एक सरप्राइज गिफ्ट प्लान करना आपके और आपके साथी के लिए यादगार मूमेंट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं, आप अपने पार्टनर को करवा चौथ के खास मौके पर कौन-कौन सी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं?

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea

1. Diamond Earrings

Advertisement
Karwa Chauth 2025 Gifts Idea ( Source: Social Media)

अगर आपकी पत्नी की पसंद यूनिक है, तो आप इस ईयररिंग्स डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं। सिल्वर में आर्टिफिशियल डायमंड और पर्ल स्टाइल में ये लॉन्ग ईयररिंग्स बहुत ही सुंदर और यूनिक लग रहे है। आपको ऐसे में छोटे ईयररिंग्स भी मिल जाएंगे. आप पर्ल्स और डायमंड स्टाइल में टॉप्स भी ले सकते हैं। वह काफी लाइट वेट होते हैं।

2. Gold Necklace

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea ( Source: Social Media)

नेकलेस किसी भी महिला के लुक को स्टाइलिश और एलिगेंट बना देती है। इस Karwa Chauth चोकर नेकलेस, लेयर्ड नेकलेस, या डायमंड और कुंदन वर्क वाली नेकलेस चुनें।

3. Spa Package

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea ( Source: Social Media)

त्योहारों की तैयारियों के बीच महिलाओं को अपने लिए वक्त नहीं मिलता, इसलिए अगर उन्हें स्पा के पैकेज का सालाना सब्सक्रिप्शन गिफ्ट किया जाए तो वे बहुत खुश हो जाएंगी। दरअसल, महिलाओं को खुश करने का यह सबसे अच्छा तरीका है।

4. Makeup Kit

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea ( Source: Social Media)

हर महिला को सजना-संवरना पसंद है। इन दिनों आनलाइन ब्यूटी किट्स पर काफी डिस्काउंट चल रहे हैं। ऐसे में उन्हें ऐसा कोई तोहफा दे सकते हैं, जिसमें ब्यूटी के सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हों।

5. Handbags

Karwa Chauth 2025 Gifts Idea ( Source: Social Media)

ज्यादातर महिलाओं को हैंडबैग बहुत पसंद होते हैं। ऐसे में एक ब्रांडेड और स्टाइलिश हैंडबैग उन्हें बहुत खुशी देगा। आप उनकी पसंद के कलर और डिजाइन के अनुसार बैग गिफ्ट कर सकते हैं। यह तुरंत किसी भी बड़े मॉल या ऑनलाइन वेबसाइट से मिल सकता है।

Also Read: Karwa Chauth 2025 Makeup Idea: करवा चौथ पर ट्राई करें ये मेकअप लुक्स, चाँद का चमकेगा चहेरा

Advertisement
Next Article