Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karwa Chauth 2025 Makeup Idea: करवा चौथ पर ट्राई करें ये मेकअप लुक्स, चाँद का चमकेगा चहेरा

01:43 PM Oct 10, 2025 IST | Anjali Dahiya
Karwa Chauth 2025 Makeup Idea( Source: Social Media)

Karwa Chauth 2025 Makeup Idea: Karwa Chauth का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और टेडिशनल कपड़े पहनती है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने पतिदेव की लंबी आयु और रिश्ते में प्यार बना रहे, इसलिए व्रत रखती है। इस खास दिन पर हर एक सुहागिन महिला को खूबसूरत और स्पेशल दिखना होता है।

Karwa Chauth पर सबसे बड़ा कमाल मेकअप लुक का होता है। यदि मेकअप सही नहीं हुआ तो बाकी चीजें इतनी खास नहीं लगती हैं। इस दिन को अपना खास बनाने के लिए सही मेकअप का चयन करना भी जरुरी है। अगर आप इस तरीके से मेकअप करेंगी तो आपको पार्लर जाने की कोई जरुरत नहीं होगी। आइए आपको बताते हैं बेहतरी मेकअप टिप्स, जिससे आप ट्राई करके सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं।

Karwa Chauth 2025 Makeup Idea

करवा चौथ पर ट्राई करें ये मेकअप लुक्स

1. Nude Glossy Makeup

Advertisement
Karwa Chauth 2025 Makeup Idea( Source: Social Media)

इस साल करवा चौथ पर न्यूड मेकअप ट्रेंडिंग में है। न्यूड मेकअप में कम से कम मेकअप में नेचुरल खूबसूरती और शाइनिंग लुक मिलता है। एक न्यूड मेकअप किट में मुख्य रूप से स्किन टोन से मेल खाता फाउंडेशन, हल्के दाग-धब्बे ढकने के लिए कंसीलर, आंखों के लिए न्यूट्रल आईशैडो, निखार के लिए पीच या पिंक ब्लश और होंठों के लिए न्यूड लिपस्टिक या ग्लॉस खरीद कर आप घर बैठे इस मेकअप को कर सकती हैं। त्वचा के लिए प्राइमर और मेकअप को सेट करने के लिए लूज़ पाउडर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

2. No- Makeup Look

Karwa Chauth 2025 Makeup Idea( Source: Social Media)

नो-मेकअप को करने में कम समय लगता है। यह सस्ता होता है चेहरे की असली खूबसूरती को बरकरार रखता है, इसलिए यह ट्रेंडिंग में है। नो-मेकअप में क्लींजर, टोनर, मॉइश्चराइजर, बेस, फाउंडेशन, पाउडर, लिपस्टिक, आईशैडो आईलाइनर और मस्कारा सब कुछ न्यूट्रल रखा जाता है। इस मेकअप को करने के बाद लगता नहीं है कि किसी ने मेकअप कर रखा है.यह देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

3. HD Makeup

Karwa Chauth 2025 Makeup Idea( Source: Social Media)

एचडी मेकअप थोड़ा भारी मेकअप होता है और यह है मेकअप करवा चौथ जो महिलाएं पहली बार रख रही हैं यानी जो नई दुल्हन बनी हैं उनके लिए एचडी मेकअप एकदम परफेक्ट है। यह मेकअप भारी लुक देगा और एचडी होने की वजह से इस मेकअप को आप कई घंटे तक अपने चेहरे पर रख सकती हैं। यह कहीं से भी फैलेगा नहीं और पसीना आने पर भी हटेगा नहीं।

एचडी मेकअप के लिए खास एचडी प्रोडक्ट्स जैसे प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर और पाउडर की जरूरत होती है। इन सबके अलावा ब्रॉन्ज़र, ब्लश, हाइलाइटर, लिपस्टिक, आइब्रो पेंसिल और आईशैडो जैसे अन्य मेकअप उत्पाद भी लगते हैं, जिन्हें ब्रश और स्पंज से अच्छी तरह ब्लेंड किया जाता है।

4. Bridal Makeup

Karwa Chauth 2025 Makeup Idea( Source: Social Media)

ब्राइडल मेकअप से आप इसका मतलब समझ गई होंगी की दुल्हन का मेकअप जिस तरह दुल्हन शादी या इंगेजमेंट पर सजती हैं वैसा ही मेकअप आप करवा चौथ पर भी कर सकती हैं। घर बैठकर ब्राइडल मेकअप करने के लिए आपको ब्राइडल मेकअप किट में बेस मेकअप (फाउंडेशन, कंसीलर, प्राइमर, लूज़ पाउडर), आई मेकअप (आईशैडो पैलेट, आईलाइनर, काजल, मस्कारा), चेहरे के फीचर्स के लिए ब्लश और हाइलाइटर, लिप मेकअप (लिपस्टिक, लिप लाइनर) और मेकअप ब्रश और स्पंज होने चाहिए।

Also Read: Karwa Chauth 2025 Makeup Looks: करवा चौथ पर ट्राई करें ये मेकअप लुक्स, सेलेब्स से जानें स्टाइल टिप्स

Advertisement
Next Article