Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Karwa Chauth 2025 Makeup Looks: करवा चौथ पर ट्राई करें ये मेकअप लुक्स, सेलेब्स से जानें स्टाइल टिप्स

05:08 PM Oct 09, 2025 IST | Anjali Dahiya
Karwa Chauth 2025 Makeup Looks

Karwa Chauth 2025 Makeup Looks: 10 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत किया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं हाथों में मेहंदी रचाती हैं और सोलह श्रृंगार करके चंद्रमा पूजन के बाद व्रत का पारण करती हैं। इस स्पेशल डे पर मेकअप भी खास होना चाहिए, तो चलिए जान लेते हैं ट्रेंडी मेकअप लुक्स के बारे में।

Karwa Chauth 2025 Makeup Looks

1. Glossy Makeup

Advertisement
Karwa Chauth 2025 Makeup Looks ( Source: Social Media)

अगर आपको ग्लैमरस लुक लेना पसंद है तो अपने लहंगे के साथ रेड या मरून आईशैडो, ग्लॉसी रेड लिप्स, हाईलाइटर से ग्लोइंग फिनिश दें। आपके इस पूरे लुक में आपकी लाल लिपस्टिक कहर ढहाने का काम करेगी।

2. Minimal Makeup

Karwa Chauth 2025 Makeup Looks ( Source: Social Media)

बहुत सी लड़कियों को मिनिमल लुक पसंद आता है। ऐसे में आप पिंक टोन ब्लश, लाइट पिंक शिमर आईशैडो, मैट लिप्स से अपना लुक पूरा कर सकती हैं।

3. Statement Eye Makeup

Karwa Chauth 2025 Makeup Looks ( Source: Social Media)

स्टेटमेंट आईज मेकअप दैट स्पीक वॉल्यूमस, यानी आंखें बहुत कुछ कहती हैं। ये एक ऐसा मेकअप लुक में है जिसमें बोल्ड आईशैडो कलर्स का यूज किया जाता है। विंग्ड आईलाइनर और ड्रामेटिक मस्कारा लगाते हैं, जिसमें आंखों के एक्सटर्नल और इंटरनल कॉर्नर को भी आईलाइट किया जाता है।

4. Satiny Dewy Makeup

Karwa Chauth 2025 Makeup Looks ( Source: Social Media)

मेकअप लवर्स के लिए ड्यूई मेकअप हमेशा से पसंदीदा लुक रहा है और 2025 में भी ये काफी ट्रेंड में है, बस इसमें थोड़े से कुछ चेंज हुए हैं, जिससे ये और ज्यादा नेचुरल हो गया है। सैटिन या कहें की सॉफ्ट फिनिश ड्यूई मेकअप में चेंज हो गया है। इस मेकअप में स्किन काफी नेचुरल और चमकदार दिखती है। इसमें ‘स्किप एवरीथिंग’ जैसे स्किन टिंट लाइट-मीडिया ग्लो कवरेज के लिए परफेक्ट रहते हैं। अपने फेस को और भी ज्यादा शाइनिंग बनाने के लिए फेस के अपर साइड पर इल्यूमिनेटर अप्लाई करना चाहिए।

 

Also Read: Karwa Chauth 2025 Saree Draping Styles: करवा चौथ पर साड़ी को इस तरह स्टाइलिश लुक में करें ड्रेप, देखते ही पति देव हो जाएंगे खुश

Advertisement
Next Article