Karwa Chauth 2025 Saree Draping Styles: करवा चौथ पर साड़ी को इस तरह स्टाइलिश लुक में करें ड्रेप, देखते ही पति देव हो जाएंगे खुश
Karwa Chauth 2025 Saree Draping Styles: Karwa Chauth एक ऐसा त्यौहार होता है, जिस पर सभी भारतीय महिला सबसे ज्यादा सुंदर दिखना चाहती है। आप इस Karwa Chauth अपनी साड़ी को बनाएं और भी ज्यादा खूबसूरत। इस यूनिक आइडिया को फॉलो करने के बाद आपके पति भी आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगे।
Karwa Chauth 2025 Saree Draping Styles
1. Dhoti Saree

इस करवा चौथ आप धोती स्टाइल साड़ी भी पहन सकती हैं। ये दिखने में काफी स्टाइलिश लगती है। इसके लिए आपके पास एक स्किन टाइट पेंट होना बेहद जरूरी है। इसके साथ आप रेगुलर या कॉलर वाली ब्लाउज पहनकर अपने लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं।
2. Belt Style Saree

क्लासी लुक के लिए आप साड़ी के साथ बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप किसी धातु, चमड़े या कपड़े से बने बेल्ट को साड़ी के साथ स्टाइल करें, ये आपके लुक को और भी निखारेगा।
3. lehenga saree

अगर आप इस करवा चौथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप लहंगा स्टाइल साड़ी ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी बॉडी फिट है तो ये आप पर खूब जमेगी। इसके लिए आप जॉर्जेट, शिफॉन या किसी भी मुलायम फैब्रिक वाली साड़ी का चुनाव कर सकती हैं।
4. Double Pallu Drap

अगर आपको साड़ी में रॉयल और एलिगेंट लुक चाहिए तो सिंपल साड़ी के साथ एक एक्स्ट्रा पल्लू एड कर सकती हैं। यानी आप अपनी पसंद की साड़ी पहने। लेकिन अगर वो कांजीवरम या सिल्क हो तो बहुत अच्छा है। इसके बाद उसे मिलता हुआ हैवी दुपट्टा लें और दूसरी साइड पर लें। ये आपको एक दम रॉयल फील देगा, जो वेडिंग फंक्शन के लिए बढ़िया है।
5. Pant Style Drap

पेटीकोट के ऊपर साड़ी पहनना अब पुराना हो गया है। ऐसे में अगर आप कुछ नया चाहती हैं तो पैंट के ऊपर साड़ी ड्रेप कर सकती हैं। इसमें आपको कुछ नहीं करना बस अपनी एक सिगरेट पैंट पहनें और उसके ऊपर साड़ी ड्रेप करें। ये स्टाइल कॉकटेल पार्टी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।