W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karwa Chauth 2025: इस करवा चौथ अपने पार्टनर को भेजें दिल छू लेने वाले ये मेसेज, रिश्तों में घोलें प्यार की मिठास

12:20 PM Oct 10, 2025 IST | Khushi Srivastava
karwa chauth 2025  इस करवा चौथ अपने पार्टनर को भेजें दिल छू लेने वाले ये मेसेज  रिश्तों में घोलें प्यार की मिठास
Karwa Chauth 2025 (AI Generated)
Advertisement
Karwa Chauth 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज यानी शुक्रवार 10 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है।  यह पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। सनातन धर्म में करवा चौथ के दिन का खास महत्व होता है। आज का दिन विवाहित महिलाओं के लिए काफी खास होता है। करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए निर्जल व्रत करती हैं। दिन भर बिना अन्न-जल के उपवास रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रत खोलती हैं। यह उपवास सूर्योदय से लेकर चंद्रदर्शन तक चलता है। इस दिन चंद्रमा की पूजा पति की दीर्घायु, सौभाग्य और सुखमय वैवाहिक जीवन की प्राप्ति के लिए की जाती है। चंद्रदेव को शांति, समृद्धि और मानसिक संतुलन का प्रतीक माना जाता है। उनकी पूजा से मानसिक शांति प्राप्त होती है, इससे पति-पत्नी के रिश्तों में मजबूती आती है।
Advertisement
करवा चौथ पति-पत्नी के प्रेम, विश्वास और मजबूत रिश्ते का पवित्र पर्व माना जाता है। यह दिन न केवल व्रत और पूजा का होता है, बल्कि अपने जीवनसाथी को प्यार जताने का एक खास अवसर भी होता है। ऐसे में आज आप अपने पार्टनर या किसी खास को करवा चौथ की ये शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Karwa Chauth Wishes in Hindi: करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025 (AI Generated)

करवा चौथ का यह पावन व्रत,
आपके वैवाहिक जीवन में लाए सुख, समृद्धि और अटूट प्रेम।
आपका दांपत्य जीवन सदैव मंगलमय रहे।
Happy Karwa Chauth

चांद की चमक, हमारे रिश्ते को और रोशन करे,
सुख और शांति हमेशा हमारे जीवन में बनी रहे।
करवा चौथ की ढेरों शुभकामनाएं!

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025 (AI Generated)

चांद की पूजा और हमारे प्यार का बंधन,
हर जनम में बना रहे ऐसा ही अपनापन।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई!

मांग में सजा सिंदूर,
माथे पर बिंदिया का नूर,
हर पल मिले खुशियां भरपूर।
करवा चौथ की मंगलकामनाएं!

चांद की पूजा और हमारे प्यार का बंधन,
हर जन्म में बना रहे ऐसा ही अपनापन।
सात जन्मों तक साथ निभाएं,
प्रेम और विश्वास से रिश्ता सजाएं।
करवा चौथ की दिल से हार्दिक बधाई!

Karwa Chauth Quotes: अपने पार्टनर को इन कोट्स के जरिए जताएं प्यार

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025 (AI Generated)

"चांद में नजर आए आपको हर रूप, साथ हो आपका हर जनम में ये है उस रब से मांगना जरूरी। Happy Karwa Chauth"

"चांद की चांदनी से नहाई ये रात, तेरे प्यार की लौ से रोशन है मेरी बात। करवा चौथ पर मांगती हूं ये दुआ, हर जन्म मिले तेरा साथ।"

Advertisement
"हे चांद, अपने साथ ले आओ मेरे प्यार को, जिससे पूरा हो मेरा करवा चौथ का व्रत प्यार भरे उपहार को।"
"करवा चौथ का ये प्यारा व्रत, तुम्हारी सलामती की दुआ के साथ। उम्र भर तेरा साथ निभाने का वादा करते हैं हम।"
यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2025: करवा चौथ पर कब है सरगी खाने का सही समय, जानें क्या होती है सरगी और कैसे शुरू हुई ये परंपरा
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
Advertisement
×