W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Karwa Chauth 2025: इस Karwa Chauth पहनें ऐसे Backless Blouse Designs, पार्टनर की नजर में होंगी बस आप

01:37 PM Sep 23, 2025 IST | Anjali Dahiya
karwa chauth 2025  इस karwa chauth पहनें ऐसे backless blouse designs  पार्टनर की नजर में होंगी बस आप
Karwa Chauth 2025
Advertisement

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और निर्जला उपवास रखती हैं। इस साल ये त्योहार 09 अक्टूबर को मनाया जाएगा। सुहाग की लंबी आयु के लिए मनाए जाने वाले इस त्योहार में शृंगार का खास महत्व होता है।

इस दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह शृंगार करती हैं और रात को चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस खास दिन पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे। ऐसे में साड़ी के साथ कौन-सा ब्लाउज पहनें, यह सवाल हर महिला के मन में होता है। तो चलिए देखते हैं करवा चौथ के लिए कुछ स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज डिजाइन।

Karwa Chauth 2025

1.Dori Backless Blouse

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

साड़ी और लहंगा में ग्लैमरस लुक के लिए आप इस ब्लाउज डिजाइन को पहन सकते हैं, इस ब्लाउज डिजाइन में आपको ग्लैमरस लुक मिलेगा। आप साड़ी और लहंगा में ग्लैमरस लुक के लिए आप डोरी वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। डोरी वाले ब्लाउज में आपको सिजलिंग लुक मिलेगा।

2. Mahira Sharma Backless Blouse

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

साड़ी में अगर आपको ग्लैमरस लुक चाहिए तो बैक लेस ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन होते हैं। इसके लिए आप टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के ब्लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

3. V- Neck Backless Blouse

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

अगर आप साड़ी ब्लाउज को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो आप इस तरह का वी नेक एंड डोरी ब्लाउज डिजाइन को आप बनवा सकते हैं। इस तरह के डिफरेंट तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप आसानी से पहन सकती हैं।

4. Janhvi Kapoor Backless Blouse

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

अगर आप ब्लाउज के नीचे ब्रा पहनना पसंद नहीं करतीं, तो ब्रालेट ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। यहां जाह्नवी ने नेट साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है, जो उन्हें बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है। कम फैब्रिक में भी इस तरह का ब्लाउज आसानी से बनवाया जा सकता है।

5. Simple Dori Backless Blouse

Karwa Chauth 2025
Karwa Chauth 2025

सिंपल सी साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप सिंपल डोरी ब्लाउज डिजाइन को आसानी से टेलर से बनवाकर पहन सकते हैं, इसको पहनने के बाद आपकी खूबसूरती में चार-चांद लग जाएंगे।

Also Read: Zubeen Garg Last Rites: अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव लाया गया Zubeen Garg का पार्थिव शरीर, सिंगर के फैंस का लगा सैलाब

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×