Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: करवा चौथ पर सुने ये 5 भोजपुरी सांग्स दिन बन जायेगा और भी ख़ास, देखें लिस्ट
Karwa Chauth Special Bhojpuri Song: करवा चौथ का खास त्योहार मनाया जाने वाला है, हर मौके की तरह इस खास दिन के लिए भी भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे गाने बनाए गए हैं, जो इस दिन को और भी यादगार बना देंगे। चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही गानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
Karwa Chauth Special Bhojpuri Song
1. Aaj Karva Chauth Hai
यूट्यूब पर भोजपुरी का प्रसिद्ध करवाचौथ का गाना 'आज करवा चौथ है' (Aaj Karva Chauth Hai) ट्रेंड कर रहा है। यह गाना भोजपुरी फिल्म 'जीना तेरी गली में' का है, जिसमें एक्टर प्रदीप आर पांडे 'चिंटू' और रिंकू घोष नजर आ रही हैं।
2. Rakhiha Senurawa Ke Laaj
मोनालिसा और आम्रपाली दुबे की जुगलबंदी वाले इस गाने को सुन आप करवाचौथ के दिन भक्तिमय हो जाएंगे। गाने में मोनालिसा और आम्रपाली के अलावा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी हैं। गाना फिल्म 'राजा बाबू' का है। इसे आवाज भोजपुरी सिंगर कल्पना और पामेला जैन ने दी है।
3. Sajan ki Suhagan
निशा उपाध्याय और मोहन सिंह का ये गाना साल 2020 में आया था, जिसे लोग हर करवा चौथ पर पसंद करते हैं। इस गाने को प्लेलिस्ट में शामिल किया जा सकता है।
4. Chand na kar Dagabazi
'चांद ना कर दगाबाजी' गाना करवाचौथ पर पति और चांद के इंतजार की कहानी बताता है। क्योंकि इस व्रत को चांद को देखने के बाद ही खोला जाता है। इस गाने को निशु अदिति ने अपनी आवाज दी है।
5. Senhora Mein Sinoorwa
पति की लंबी उम्र के लिए देशभर में हर सुहागन करवा चौथ के व्रत की तैयारियों में जुटी हुई हैं। सोलह श्रंगार के साथ यह सुहागने अपने पति के लिए इस दिन भूखी प्यासी रहकर लंबी उम्र दुआ मांगती नजर आती हैं। इन दिनों इंटरनेट पर भोजपुरी सिनेमा का खूब बोलबाला नजर आ रहा है।