Kasautii Zindagii Kay 2 Actress : टीवी से दूर होकर नई पहचान बना रहीं एरिका फर्नांडिस,अब दुबई में चलाती हैं अपनी इवेंट कंपनी
Kasautii Zindagii Kay 2 Actress : Erika Fernandez, जिन्हें दर्शक ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ की प्रेरणा शर्मा के रूप में आज भी याद करते हैं, लंबे वक्त से टीवी की दुनिया से गायब हैं। एक समय था जब एरिका छोटे पर्दे की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं थी बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्हें काफी प्यार मिलता था। लेकिन अब एरिका ने एक्टिंग से दूरी बनाकर एक बिल्कुल अलग रास्ता चुन लिया है दुबई में अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू करने का।
Kasautii Zindagii Kay 2 actress : एरिका का टीवी से ब्रेक लेना क्यों बना चर्चा का विषय
एरिका ने ‘कसौटी ज़िंदगी की 2’ और ‘कुच्छ रंग प्यार के ऐसे भी’ जैसी सीरियल्स से घर–घर में पहचान बनाई। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, खासकर शहीर शेख के साथ, दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। लेकिन पिछले कुछ समय से एरिका किसी भी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं, जिससे फैंस के बीच यह सवाल उठने लगा कि आखिर वह टीवी से गायब क्यों हैं? असल में, एरिका हमेशा से अपनी पर्सनल ग्रोथ को प्राथमिकता देती रही हैं। एक्टिंग इंडस्ट्री की बिजी लाइफ से ब्रेक लेने के बाद उन्होंने सोचा कि अब वह अपने करियर को एक नए मोड़ पर ले जाएंगी। इसी सोच के साथ उन्होंने दुबई में अपना बिजनेस शुरू किया।
Erica Fernandes Dubai : दुबई में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, नया करियर, नई शुरुआत
Erika Fernandez ने दुबई में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की शुरुआत की है, जिसे वह खुद मैनेज कर रही हैं। यह कंपनी कॉर्पोरेट इवेंट्स, शादियों, ब्रांड लॉन्चेज और हाई-प्रोफाइल पार्टियों का आयोजन करती है। दुबई एक ग्लोबल इवेंट हब है और यहां एक्टिंग बैकग्राउंड वाले लोगों के लिए काफी अवसर हैं। अपने इंटरनेशनल फैन बेस और पब्लिक अपील की वजह से एरिका को इस काम में शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फैंस को यह देखकर खुशी हो रही है कि एरिका सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी दमदार और स्वतंत्र निर्णय लेने वाली महिला हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव, पर स्क्रीन पर कम
टीवी से दूरी के बावजूद एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैशन, ट्रैवल और अपने काम से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। कई बार फैंस उनसे पूछते हैं कि वह कब छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। इस पर एरिका ने कहा है कि वह किसी अच्छे और मजबूत प्रोजेक्ट के साथ ही वापसी करेंगी।
क्या टीवी पर वापसी संभव है?
Erika Fernandez ने टीवी पर अपनी एक्टिंग से एक मजबूत पहचान बनाई है और दर्शक आज भी उन्हें मिस करते हैं। हालांकि फिलहाल वह अपने बिजनेस पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं, लेकिन उन्होंने यह साफ किया है कि वह एक्टिंग पूरी तरह नहीं छोड़ रही हैं। अगर भविष्य में कोई ऐसा प्रोजेक्ट मिलता है जिसमें दमदार रोल और अच्छी स्टोरीलाइन हो, तो वह जरूर छोटे पर्दे पर लौटना चाहेंगी।
नया सफर, नई पहचान
Erika Fernandez आज उन कलाकारों में से हैं जो अपने करियर को सीमाओं में नहीं बांधतीं। टीवी से ब्रेक लेकर उन्होंने यह साबित किया कि जीवन में बदलाव हमेशा जरूरी है और नए रास्तों को अपनाना कभी गलत नहीं होता। दुबई में उनकी इवेंट कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और फैंस भी उनके इस फैसले का सम्मान कर रहे हैं।