Kasganj News: नौ बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क का बुखार, मुल्ला प्रेमी के साथ मिलकर कर दिया अपने ही घर में बड़ा कांड
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले (Kasganj News) से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। जहां नौ बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या के लिए ऐसी योजना बनाई कि सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। इस घटना का खुलासा पटियाली थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने किया है। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
कासगंज की घटना
आपको बता दें कि कासगंज थाना (Kasganj News) क्षेत्र की एक महिला जो नौ बच्चों की मां है, उसने अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों आरोपियों ने शव को नोच डाला था। 22 जून को मृतक रतिराम का शव क्षेत्र के जंगल गांव भरगैन स्थित ट्यूबवेल की कुंडही से बरामद हुआ था।
मृतक का भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतक रतिराम के भाई ने पटियाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। (Kasganj News) मृतक के भाई ने पुलिस शिकायत में लिखवाया था कि उसका भाई दिनांक 18 जून की रात से गायब था वो ग्राम भरगैन में अपनी ससुराल में ही रह रहा था। पुलिस ने पीड़ित भाई की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर मृतक के शवों को खोज निकाला।
आरोपियों ने क्या बताया?
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी को उलियापुर थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी और उसके मौलवी ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। (Kasganj News) मृतक रतिराम लगातार इसका विरोध करता था। इसी से परेशान होकर दोनों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ALSO READ:अब Russia के खिलाफ इस देश ने खोला बड़ा मोर्चा! कर दी 4 बड़ी कार्रवाई