कश्मीर : आतंकियों की साजिश नाकाम, बच्चों के टिफिन में रखकर ड्रोन से भेजे गए IED को किया गया डिफ्यूज
कश्मीर के कनाचक के दयारान इलाके में ड्रोन से भारतीय सीमा में भेजे गए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया।
10:53 AM Jun 07, 2022 IST | Desk Team
कश्मीर घाटी को दहलाने की पाकिस्तानी आतंकियों की नापाक कोशिशों को सुरक्षाबल लगातार नाकाम कर रहे हैं। कनाचक के दयारान इलाके में ड्रोन से भारतीय सीमा में भेजे गए आईईडी बम को सुरक्षाबलों ने निष्क्रिय कर दिया। ये आईईडी बच्चों के टिफिन बॉक्स में रखकर भेजे गए थे।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने कल रात कनाचक इलाके में एक ड्रोन गतिविधि देखी और ड्रोन पर गोलियां चलाईं। तत्काल पुलिस दल को तैनात किया गया और ड्रोन विरोधी एसओपी का पालन किया ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया। पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर 3 चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था।
J&K : कुपवाड़ा में पाकिस्तानी समेत लश्कर के 2 आतंकी ढेर, बीते 12 घंटे में 3 दहशतगर्द का हुआ सफाया
सुरक्षाबलों द्वारा IED को निष्क्रिय कर दिया गया है और एक नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से फैलाया गया है। एक मामला दर्ज किया गया है। सुरक्षाबलों को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की प्लानिंग की गई थी। आईईडी में टाइमर सेट करके भेजा गया था।
Advertisement