W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kashmir University ने जारी किया UG और PG के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक और किन बातों का रखे ध्यान?

03:09 PM Oct 07, 2025 IST | Amit Kumar
kashmir university ने जारी किया  ug और pg के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट  जानें कैसे करें चेक और किन बातों का रखे ध्यान
Kashmir University ने जारी किया UG-PG का रिजल्ट, Photo( social media)

kashmir University Result 2025 Out: कश्मीर विश्वविद्यालय (KU) ने वर्ष 2025 के पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के साथ-साथ M.Tech जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस भी शामिल हैं। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

Advertisement

kashmir University Result 2025 Out: रिजल्ट कहां और कैसे देखें

सभी छात्रों के परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uok.edu.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। छात्र अपने रिज़ल्ट की डिजिटल कॉपी यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। रिज़ल्ट को सुरक्षित रखा गया है, इसलिए छात्रों को अपना रिज़ल्ट देखने के लिए लॉगिन करना ज़रूरी होगा।

Advertisement

kashmir University Result 2025 Out
Kashmir University ने जारी किया UG-PG का रिजल्ट, Photo( social media)

kashmir University Results 1st Semester: रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं:

Advertisement

  • सबसे पहले uok.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर "परीक्षा" या "रिज़ल्ट" सेक्शन खोजें और उस पर क्लिक करें।
  • अब एक नई स्क्रीन खुलेगी, जहाँ विभिन्न पाठ्यक्रमों और सेमेस्टर के लिंक दिए होंगे। अपने पाठ्यक्रम और सेमेस्टर के अनुसार सही लिंक चुनें (जैसे – "M.Tech प्रथम सेमेस्टर रिज़ल्ट 2025")।
  • इसके बाद आप एक लॉगिन पेज पर पहुंचेंगे। वहां अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
  • अब "सबमिट" बटन पर क्लिक करें। कुछ ही क्षणों में आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अपना रिज़ल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
kashmir University Result 2025 Out
Kashmir University ने जारी किया UG-PG का रिजल्ट, Photo( social media)

kashmir University Result: महत्वपूर्ण बातें रिजल्ट देखने के बाद

रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद छात्र निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें:

  • अपने नाम, रोल नंबर और कोर्स की जानकारी सही से जांच लें।
  • सभी विषयों में प्राप्त अंकों को सावधानीपूर्वक देखें।

यदि किसी भी प्रकार की गलती या गड़बड़ी नजर आए (जैसे नंबर गलत होना, नाम की स्पेलिंग आदि), तो तुरंत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से संपर्क करें।

kashmir University Result 2025 Out
Kashmir University ने जारी किया UG-PG का रिजल्ट, kashmir University Result 2025 Out, Photo ( social media)

University की आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा

छात्रों को सलाह दी जाती है कि रिज़ल्ट या अन्य किसी सूचना के लिए केवल कश्मीर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uok.edu.in पर ही जाएं। अन्य किसी भी वेबसाइट या अफवाहों पर भरोसा न करें। इस प्रकार, कश्मीर विश्वविद्यालय के छात्र अपने पहले सेमेस्टर के रिज़ल्ट को आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं और भविष्य की तैयारी कर सकते हैं। समय पर रिज़ल्ट चेक करना और उसमें दी गई जानकारी की जांच करना बहुत ज़रूरी है, ताकि किसी भी गलती को तुरंत ठीक किया जा सके।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक रहेगी स्थगित, खराब मौसम के कारण लिया फैसला

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×