Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वेबसाइट हैकिंग मामले में गिरफ्तार कश्मीरी- आदिल भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत इम्तिहान देने आया जालंधर

NULL

03:15 PM May 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-जालंधर : कुछ दिन पहले दिल्ली के साइबर क्राइम की विशेष पुलिस टीम ने वेबसाइट हैकिंग के मामले में जालंधर से गिरफतार किए गए कश्मीरी विद्यार्थी को भारी सुरक्षा बंदोबस्त के तहत जालंधर में इम्तिहान देने के लिए लाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बी सी ए के 23 वर्षीय छात्र आदिल हुसैन तेली पुत्र मुहम्मद यासिफ तेली के पारिवारिक सदस्यों ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस गिरफतारी के उपरांत याचिका लगाई थी कि आदिल को पुलिस ने बिना किसी को सूचित किए उठा लिया है। इसके बावजूद पुलिस अधिकारियों ने आदिल के खिलाफ कार्यवाही के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। अदालत ने पुलिस को आदिल को उठाए जाने के मामले में जानकारी देने के निर्देश दिए है।

बताया जा रहा है कि आदिल का एक इमिहान आज था और अगला 8 मई को होने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आदिल के दोस्त उसके कपड़े देने के लिए आए थे, जिसको इंस्पेक्टर कन्हैया लाल यादव की अध्यक्षता में आई टीम ने गहन जांच पड़ताल के उपरांत आदिल को सौंप दिए। इस दौरान मीडिया कर्मियों ने आदिल से बातचीत करने की कोशिश की परंतु सफल नहीं हो पाएं। आदिल विशेष सुरक्षा टीम के साथ लाया गया था और उसे इम्हिान देने के पश्चात वापिस दिल्ली ले जाया गया।

स्मरण रहे कि दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम सैल ने आदिल को सरकारी वेबसाइड हैक करके उन पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के आरोप के तहत जालंधर के मिटठू बस्ती क्षेत्र में गगन बिहार के एक पीजी से गिरफतार किया था। इस पीजी में आदिल अपने अन्य कश्मीरी दोस्तों के साथ रहता था। गिरफतारी के वक्त पुलिस ने आदिल का लेपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य सामान कब्जे में लिया था। इस गिरफतारी के बारे में दिल्ली पुलिस ने जालंधर पुलिस को सूचित नहीं किया था। इस मामले में आदिल के एक अन्य दोसत शाहिद मल्लां को राजपुरा से उठाया गया था।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article