टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

‘पाकिस्तान जिंदाबाद ’ का नारा लगाने वाले कश्मीरी युवक ने धुनाई के बाद थामा तिरंगा- बोला, ‘भारत जिंदाबाद ’

पुलवामा में जिहादी हमले के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद देश में शोक और गुस्से की लहर महसूस की जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों

06:47 PM Feb 23, 2019 IST | Desk Team

पुलवामा में जिहादी हमले के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद देश में शोक और गुस्से की लहर महसूस की जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों

लुधियाना : पुलवामा में जिहादी हमले के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की शहादत के बाद देश में शोक और गुस्से की लहर महसूस की जा रही है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों और पाकिस्तान के समर्थन करने वाले कश्मीरी युवकों पर कई मामले दर्ज हुए है और ऐसा ही एक मामला पंजाब के औद्योगिक नगर लुधियाना में भी सामने आया।

Advertisement

जिसमें 19 वर्षीय कश्मीरी युवक एक पनवाड़ी को हिंदुस्तान को बम से उड़ाने की बात कबूल रहा है। इलाके में तनाव फैलते ही कुछ देश भक्त युवकों ने पहले अपने ही स्तर पर कश्मीरी युवक की पुलिस की मोजदूगी में धुनाई कर दी, बाद में बढ़ते तनाव के बीच तथाकथित कश्मीरी युवक ने खाकी वर्दीधारियों से पीछा छुड़ाने के लिए हाथों में ध्वज थामे लोगों के हुजूम के सामने कहा- ‘भारत जिंदाबाद ’

जानकारी के मुताबिक शहर के निम वाला चौक में ढाबे पर काम करने वाले कश्मीरी युवक द्वारा दो मिनट में भारत को उड़ा देने की धमकी देने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। महादेव सेना की अगवाई में लोगों ने इसका विरोध किया और उक्त कश्मीरी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। युवक से थाने में एडीसीपी गुरप्रीत सिंह और अन्य अधिकारीयों की मोजूदगी में पूछताछ की तो उसने मामले से पीछा छुड़ाने की खातिर देशभक्ति का जाम पी लिया। यह भी पता चला है कि युवक तीन माह पहले ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से यहां आकर किराए के मकान में रहने लगा। यह भी पता चला है कि वह हौजरी का कारीगर है।

Global Business Summit में बोले मोदी- आज बदलाव स्पष्ट नजर आ रहा है

महादेव सेना के अध्यक्ष लक्की कपूर ने बताया कि वह देर शाम चौरसिया पान वाले के पास खड़े थे। तभी कुछ युवकों ने उन्हें बताया कि कश्मीर का एक युवक फौज पर हुए हमले संबंधी बात करने पर हिंदुस्तान को दो मिनट में उड़ा देने की धमकी दे रहा था। तभी उसने उक्त युवक का पता लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवक का नाम शहजाद अहमद बताया जा रहा है और वह यहां पर एक ढाबा मालिक के पास काम करता है।

महादेव सेना के अध्यक्ष लक्की कपूर ने लिखित में शिकायत देकर मांग की है यहां पर रह रहे सभी कश्मीरियों की वैरिफिकेशन करवाई जाए। यही नहीं जो लोग यहां आते जाते हैं उनका भी नाम पता पुलिस के पास दर्ज होना चाहिए। धमकी देने वाला युवक सहिजाद अहमद कुपवाड़ा का निवासी है और नवंबर में ही लुधियाना आया था। एडीसीपी गुरप्रीत सिंह सिकंद का कहना है कि हमने युवक से भी पूछताछ की है और मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आज स्थानीय लोगों की मोजूदगी में युवक के रिश्तेदारों ने भी माफी मांगी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article