काशिव गौतम ने 4.5 ओवर में हैट्रिक समेत 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास, 8 बल्लेबाजों को किया जीरो पर आउट
आईसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं एक महिला युवा क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट
11:20 AM Feb 26, 2020 IST | Desk Team
आईसीसी वुमेंस टी20 विश्व कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं एक महिला युवा क्रिकेटर ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करके सबकाे प्रभावित कर दिया है। महिला अंडर-19 वनडे मैच आंध्र प्रदेश में खेला जा रहा है और इस मैच में विरोधी टीम के सभी खिलाड़ियों को काशवी गौतम ने अकेले पेवलियन भेज दिया।
Advertisement
यह वाकया चंडीगड़ और अरुणांचल प्रदेश के बीच के मैच का है। चंडीगढ़ टीम की कप्तान और स्टार गेंदबाज काशवी ने विरोधी टीम के 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। बीसीसीआई वुमेंस ने अपने ट्विटर पर काशवी का वीडियो पोस्ट किया है।
बता दें कि काशवी ने 4.5 ओवर में ही गेंदबाजी की थी लेकिन उन्होंने 10 खिलाड़ियों को 12 रन देकर आउट किया। केवल 25 रनों पर ही विरोधी टीम ढेर हो गई। विरोधी टीम के इस प्रदर्शन के चलते मैच को 161 रनों से चंडीगढ़ ने जीत दर्ज कराई। इस मैच में चंडीगढ़ ने 186 रन पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए।
चंडीगढ़ की तरफ से काशवी ने बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए। भारत की पहली और दुनिया की दूसरी क्रिकेटर सीमित ओवरों में काशवी गौतम 10 विकेट लेने वाली बन गईं। नेपाल के महबूब आलम ने इससे पहले वनडे क्रिकेट में 10 विकेट लिए थे।
इंटरनशेनल क्रिकेट की बात करें तो अब तक 10 विकेट लेने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ी हैं और उन्होंने भी यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट में किया। भारत के अनिल कुंबले ने 1999 में 10 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में लिए थे। साल 1056 में जिम लेकर ने यह कारनामा किया था।
क्रिकेट का ककहरा सीखा चाची से
खबरों के अनुसार, जब सात साल की काशवी थी तब उन्हें उनकी चाची ने एक बार बल्ला पकड़ाया था। उससे उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। क्रिकेट की कोचिंग काशवी ने 13 साल की उम्र में लेनी शुरु कर दी थी। काशवी ने अपनी इस सफलता के बाद कहा कि मुझे इस पर यकीन नहीं हो रहा है। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाहती थी और विकेट मिलते गए। काशवी ने आगे कहा कि जब 8 विकेट पूरे हो गए तो साथी खिलाड़ियों ने मुझे 10 विकेट के बारे में बताया। इसके बाद मैंने सोचना शुरु किया।
Advertisement