कटरा बस हादसा हमला या साजिश? असल कारण की पहचान के लिए फोरेंसिक जांच जारी.. NIA ने कही यह बात
एनआईए ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के शिविर, कटरा के निकट एक यात्री बस में आग लगने के कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है।
05:05 PM May 15, 2022 IST | Desk Team
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों के शिविर, कटरा के निकट एक यात्री बस में आग लगने के कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है। बता दें कि आधार शिविर से जम्मू के लिए रवाना होने के कुछ ही देर बाद कटरा से करीब तीन किलोमीटर दूर नोमई के निकट चलती बस में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।
Advertisement
आतंकी साजिश के तहत हुआ कटरा बस हादसा?
एनआईए के एक दल ने शनिवार को बस के मलबे का करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया और घटनास्थल से नमूने एकत्र किए। एजेंसी ने एक ट्वीट में कहा “एनआईए ने शुक्रवार को कटरा के निकट यात्री बस में आग लगने के मामले की जांच में जम्मू-कश्मीर पुलिस को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की है। आग लगने के असल कारण की पहचान करने के लिए विस्तृत फोरेंसिक जांच जारी है।” हालांकि बचे हुए लोगों और घटना के आसपास रहने वाले लोगों ने बस में विस्फोट की आवाज़ सुनने की बात कही है।
जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुकेश सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक बस में विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। सिंह ने घटना स्थल पर संवाददाताओं से कहा ‘‘कटरा से जम्मू जाते समय बस में आग लग गई। आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम आग के कारणों की जांच कर रही है।”
Advertisement