जाह्नवी कपूर के छोटे कपड़ों पर कटरीना कैफ ने जताई चिंता, फिर सोनम कपूर ने दिया करारा जवाब
कटरीना ने कहा, “जाह्नवी जिम में बहुत छोटे शॉर्ट्स पहनकर आती हैं इसलिए कभी-कभी मुझे उनकी चिंता होती है”। कटरीना का ये बयान जाह्नवी की कजिन सिस्टर और अभिनेत्री सोनम कपूर को बिलकुल भी उन्होंने कटरीना को करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर जाह्नवी की तस्वीर शेयर की।
07:35 AM Jun 02, 2019 IST | Ujjwal Jain
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ नेहा धूपिका के टॉक शो वोग बीएफएफ में अपनी बेस्ट फ्रेंड अनाइता श्रॉफ अदजानिया के साथ पहुंची और उन्होंने खुलकर इस शो में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातचीत की ।
Advertisement
इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को लेकर एक कमेंट किया जो सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड गलियारों तक में वायरल हो रहा है। दरअसल कटरीना ने कहा, “जाह्नवी जिम में बहुत छोटे शॉर्ट्स पहनकर आती हैं इसलिए कभी-कभी मुझे उनकी चिंता होती है”।
कटरीना का ये बयान जाह्नवी की कजिन सिस्टर और अभिनेत्री सोनम कपूर को बिलकुल भी उन्होंने कटरीना को करारा जवाब देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर जाह्नवी की तस्वीर शेयर की।
सोनम कपूर ने जाह्नवी कपूर की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा , ” रेगुलर कपड़े भी पहनती है। उसमें काफी अच्छी लगती है।”सोनम की शेयर की हुई तस्वीरों में जाह्नवी व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लू शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं।
आपको बता दें कटरीना से शो में नेहा धूपिया ने ये सवाल किया था की किस सेलेब्रिटी का जिम लुक उन्हें ओवर द टॉप लगता है। इसके जवाब में कटरीना ने कहा था , “ओवर द टॉप तो नहीं लेकिन मुझे जाह्नवी के बहुत छोटे शॉर्ट्स को देख उनकी चिंता होती है।
साथ ही कटरीना ने ये भी कहा , “वो मेरे ही जिम में आती है। हम साथ में जिम करते हैं। कभी कभी उसके शॉर्ट्स को देख मुझे उसकी चिंता होती है।अब कटरीना ने ये कमेंट किस इंटेंशन से किया इसका जवाब तो वही दे सकती है पर सोनम ने एक बहन का काम बखूबी किया है।
वर्क फ्रंट की बात की जाए कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान खान इस फिल्म में लीड रोल में कटरीना के साथ है। फिल्म भारत में नोरा फतेही, दिशा पाटनी, तब्बू और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।
Advertisement