फिल्म भारत की रिलीज़ से पहले बेहद नर्वस है कटरीना कैफ, किया हैरान करने वाला खुलासा
पांच जून को फिल्म ‘भारत’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि वह बेहद रोमांचित हैं और इसकी रिलीज के पहले उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।
08:57 AM Jun 02, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म भारत के प्रमोशन में जुटी है और सलमान खान के साथ जगह जगह जाकर अपनी फिल्मों का प्रचार कर रही है। इसी बीच उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया है जो फैंस को बेहद चौंका रहा है।
Advertisement

Advertisement
कटरीना का कहना है की वो अपनी फिल्म को बेहद रोमांचित है साथ ही उन्हें फिल्म को लेकर काफी टेंशन भी है। वो चाहती है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करे। इस फिल्म में वो कुमुद नाम का किरदार निभा रही है जो उनके पिछले किरदारों से बेहद अलग है।

पांच जून को फिल्म ‘भारत’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ का कहना है कि वह बेहद रोमांचित हैं और इसकी रिलीज के पहले उनकी रातों की नींद उड़ी हुई है।

फिल्म में सलमान खान, तब्बू, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं। कटरीना ने यहां शनिवार को जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस्ड 2019 अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया से बात की।

अभिनेत्री ने कहा, मैं रात में सो नहीं पा रही हूं। ‘भारत’ की रिलीज को लेकर मैं इतनी रोमांचित हूं कि दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने का इंतजार नहीं कर सकती। फिल्म जिस तरह से बनकर कर सामने आई है उससे मैं बेहद खुश हूं।

आपको बता दें फिल्म भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान भी 3 अलग अलग लुक्स में नजर आएंगे। फिल्म टाइगर जिन्दा है के बाद सलमान और कटरीना की जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म में साथ आ रही है।

कटरीना कैफ की अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हैं। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में वह लंबे अरसे बाद अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर रही हैं। ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
Advertisement

Join Channel