Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Katrina Kaif Lehanga Designs: त्यौहारी सीज़न में पहनें कटरीना कैफ के जैसे फैंसी लहंगे

04:52 AM Nov 21, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

कटरीना कैफ ने पिंक अनीता डोंगरे लहंगा पहना है, अभिनेत्री ने इसे पिंक डीप यू नेक स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पहना है, जिसके गले और ओवरऑल पर खूबसूरत गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई है

कटरीना ने सब्यसाची का ऑफ-व्हाइट फ्लोरल लहंगा पहना है, लहंगे की चोली में प्लंजिंग नेकलाइन है और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

कटरीना कैफ का लाल फ्लोरल प्रिंट वाला सब्यसाची लहंगा त्यौहारी सीज़न के लिए परफेक्ट है, लहंगे के ब्लाउज़ में राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स की डिटेलिंग है

लुक को और भी बेहतर बनाने के लिए एक्ट्रेस ने पन्ना मेड ड्रापडाउन इयरिंग्स पहने है और कटरीना ने न्यूड टोन मेकअप के साथ ग्लिटरी आइशैडो, बेसिक आईलाइनर, पिंक लिप्स, बीमिंग हाइलाइटर और बालों को स्लीक लुक देते हुए खुला रखा था, जो देखने में बहुत प्यारा लग रहा है

कटरीना ने सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन ब्राउन फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे को पहना है

स्कर्ट को उन्होंने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था जिसमें नेकलाइन पर जरी एंब्रॉयडरी थी

इस लहंगे के साथ उन्होंने नेट दुपट्टा कैरी किया है, कैटरीना ने अपने खुले स्ट्रेट बालों, माथे पर बिंदी और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ-साथ ग्लॉसी मेकअप से लुक कंप्लीट किया था

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले सुर्ख लाल लहंगे में कटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं, एक्ट्रेस ने स्कर्ट के साथ राउंड नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है

Advertisement
Next Article