W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Katrina Kaif Pregnancy News: अक्टूबर-नवंबर में आ सकता है नन्हा गेस्ट, कटरीना-विक्की के घर गूंजेगी किलकारी!

03:17 PM Sep 15, 2025 IST | Arpita Singh
katrina kaif pregnancy news  अक्टूबर नवंबर में आ सकता है नन्हा गेस्ट  कटरीना विक्की के घर गूंजेगी किलकारी
Advertisement

Katrina Kaif Pregnancy News: आज हम एक ऐसी खबर पर बात करने वाले हैं जिसने बॉलीवुड में खुशी की लहर फैला दी है। हमारी पसंदीदा एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए आपको बताते हैं।

Katrina Kaif Pregnancy News

Katrina Kaif Pregnancy News
Katrina Kaif Pregnancy News

पिछले कुछ समय से यह अफवाहें उड़ रही थीं कि Katrina Kaif प्रेग्नेंट हैं। कुछ लोग कह रहे थे कि अक्टूबर-नवंबर के महीने में उनका पहला बच्चा होने वाला है। और अब, रिपोर्ट की मानें तो ये बातें सच हो सकती हैं। एक ऐसा सूत्र है जो दोनों के करीब है, उसने बताया है कि कटरीना और विक्की सच में पहली बार माता-पिता बनने की तैयारी कर रहे हैं।

क्या हुई है कोई ऑफिशियल अनॉउंसमेंट?

Katrina Kaif Pregnancy News
Katrina Kaif Pregnancy News

आपको बता दें कि अभी तक खुद कटरीना या Vicky Kaushal ने इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। सोर्स की माने तो बताया जा रहा है कि कटरीना बच्चा होने के बाद एक लंबी मैटरनिटी ब्रेक लेने की सोच रही हैं। यानी काम से थोड़ा समय निकाल कर परिवार और बच्चे के साथ रहना चाहेंगी।

 शूटिंग में बिज़ी Daddy to be- Vicky Kaushal

Katrina Kaif Pregnancy News
Katrina Kaif Pregnancy News

विक्की भी अभी शूटिंग कर रहे हैं। उनकी एक फिल्म है “Love & War”, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म “Chhaava” इस साल बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही है।

जहाँ तक Pregnancy की बात है तो कुछ बार कटरीना को ढीले कपड़ों में देखा गया था, जिससे भी चर्चाएँ शुरू हुई थीं कि शायद सच में कुछ है। लेकिन पहले विक्की ने कह दिया था कि ऐसी बातें सिर्फ अफवाह हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट

Katrina Kaif Pregnancy News
Katrina Kaif Pregnancy News

सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट वायरल हुआ था जिसमें Vicky Kaushal और कटरीना की एक फोटो थी और उस पर लिखा था कि 2025 में हम तीन होंगे, मतलब परिवार में एक सदस्य और जुड़ने वाला है। लेकिन उस पोस्ट को फैन्स का मैसेज माना गया था, आधिकारिक नहीं।

अब यह खबर सबको बेसब्री से इंतज़ार है कि जब ये “अच्छी खबर” खुद विक्की-कटरीना शेयर करेंगे। जैसे ही आधिकारिक घोषणा होगी, सब जान जाएंगे कि अक्टूबर-नवंबर में बच्चा कब आने वाला है

Also Read: इटली गई Soha Ali Khan के साथ दिनदहाड़े हुई छेड़-छाड़, बोलीं: “पब्लिक प्लेस पर…”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×