W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Katrina Kaif ने Akshay Kumar को बताया इंनोसेंट, शादी से पहले एक्टर संग लिंकअप के सवाल का दिया जवाब

बॉलीवुड के पॉपुलर डॉयरेक्टर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे है। शो के आने वाले एपिसोड में कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। शो के प्रोमो वीडियो को देखकर तो लगता है कि कई सारी बातें और गॉसिप होने वाली है। इसी दौरान कैटरीना कैफ अपने को-स्टार अक्षय कुमार को लेकर भी बात करने वाली है।

11:32 AM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के पॉपुलर डॉयरेक्टर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे है। शो के आने वाले एपिसोड में कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। शो के प्रोमो वीडियो को देखकर तो लगता है कि कई सारी बातें और गॉसिप होने वाली है। इसी दौरान कैटरीना कैफ अपने को-स्टार अक्षय कुमार को लेकर भी बात करने वाली है।

katrina kaif ने akshay kumar को बताया इंनोसेंट  शादी से पहले एक्टर संग लिंकअप के सवाल का दिया जवाब

बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोडयूसर
और डॉयरेक्टर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के जरिए लोगों को खूब
एंटरटेन कर रहे है। शो का हर एक एपिसोड लोगों के एंटरटेंमेंट लेवल को और भी ज्यादा
बढ़ाता जा रहा है। शो के आने वाले एपिसोड में कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। शो के प्रोमो वीडियो को देखकर
तो लगता है कि कई सारी बातें और गॉसिप होने वाली है। इसी दौरान कैटरीना कैफ अपने
को-स्टार अक्षय कुमार को लेकर भी बात करने वाली है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
कैटरीना कैफ सालों से अपने एक से बढ़कर एक रोल से लोगों के दिलों को जीतती आ रही
है। कैटरीना कैफ की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उनकी एक झलक पाने को काफी बेताब
रहते है। ‘कॉफी विद करण’ में इसके पहले के एपिसोड में कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल
नजर आ चुके है और अब इसके आने वाले एपिसोड में कैटरीना कैफ नजर आने वाली है। कैटरीना
के आने से जाहिर सी बात है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी और विक्की के बारे में बात
होगी, लेकिन कैटरीना अक्षय कुमार के बारे में बात करती नजर आई जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।  

कॉफी विद करण’ के अपकमिंग शो
का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें कैटरीना कैफ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आएगी। कैटरीना ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा फिल्में शायद अक्षय कुमार के
साथ की होगी। उस दौरान कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार के डेटिंग और लिंकअप की खबरें
भी फिल्मी गलियारों में खूब चली थी। जाहिर सी बात है कि शादी से पहले कैटरीना कैफ
का नाम सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे स्टार्स के साथ भी जोड़ा जा चुका है, जिनमें अक्षय कुमार का
नाम भी शामिल है। शो में जब करण ने अक्षय को लेकर सवाल किया तो कैटरीना भी खुलकर
जवाब देती नजर आई।

Beyond Sooryavanshi, six Akshay Kumar-Katrina Kaif films and how they fared  at the box office | Entertainment News,The Indian Express

कॉफी विद करणशो के दौरान करण जौहर ने
अक्षय कुमार को लेकर सवाल किया तो कैटरीना कैफ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि अक्षय एक
बहुत इनोसेंट आदमी हैं। कैटरीना की यह बात सुनकर उनका यह जवाब लोगों को तो काफी
पसंद आया। कैटरीना ने अक्षय कुमार के साथ कई सारी फिल्मों में काम किया जिसमें इन
दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। इस जोड़ी की कई सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित
हुई।

Katrina Kaif-Ishaan Khatter-Siddhant Chaturvedi starrer Phone Bhoot to hit  screens in October | Entertainment News,The Indian Express

कैटरीना कैफ के
वर्कफ्रंट की बात करें, तो कैटरीना फिल्म ‘फोन बूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान
खट्टर के साथ नजर आने वाली है।  यह फिल्म 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है। 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×