विक्की कौशल-कैटरीना कैफ ने मदर्स डे पर इस तरह लुटाया दोनों मां पर प्यार, पंजाबी मेें एक्टर ने लिखी ये बात
कैटरीना और विक्की दोनों ने अपनी मां और सासू मां दोनों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की है। कपल ने अपनी दोनों मां को मदर्स डे पर शुभकामनाएं दी है। विक्की कौशल ने अपनी शादी की अनसीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
बॉलीवुड के पावर कपल
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बाद एक साथ पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट कर
रहे हैं। ऐसे में इस खास दिन पर
दोनों ने अपनी दोनों मांओं को प्यार भेजा है। कैटरीना और विक्की दोनों ने अपनी मां और सासू मां दोनों के साथ सोशल मीडिया पर
अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की है। कपल ने अपनी दोनों मां को मदर्स डे पर शुभकामनाएं दी है। इनका ये पोस्ट सोशल मीडिया
पर काफी वायरल हो रहा है।
एक्टर विक्की कौशल ने अपने
इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। ये उनकी शादी से कुछ अनदेखी तस्वीरें हैं
जिन्हें एक्टर ने इस स्पेशल डे पर पोस्ट किया है। पहली फोटो में एक्टर दूल्हा बने
दिख रहे है और उनकी बारात में उनकी मां वीना कौशल डांस करती दिख रही है। दूसरी पिक्चर
में उनकी मां उनके गाल पर प्यार से किस कर रही है।
वहीं तीसरे फोटो में विक्की अपनी सासू मां का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे है। इस
फोटो में उनके साथ कैट भी नजर आ रही है। इन अनसीन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की कौशल ने पंजाबी में कैप्शन
में लिखा, मांवां ठंडियां छांवां। इसके साथ ही उन्होंने हैप्पी
मदर्स डे भी लिखा हुआ है।
दूसरी तरफ कैटरीना कैफ ने भी मदर्स डे पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें
पहली तस्वीर में कैट अपनी मां सुजैन टर्कोट के साथ, एक खुले मैदान में खड़ी दिख
रही हैं। ऑरेंज प्रिंट वाली सफेद ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है, वहीं उनकी मां भी ब्लू कलर की आउटफिट में अच्छी दिख रही है।
इसके साथ कैट ने जो दूसरी फोटो पोस्ट की है उसमें वह अपनी सासू मां वीना कौशल
और पति विक्की कौशल के साथ एक सोफे पर बैठी नजर आ रही है। तीनों कैमरें में देखकर
पोज देते दिख रहे है। कैट ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी
मदर्स डे” साथ ही दो ब्लू हार्ट वाली इमोजी भी बनाए है।
वर्कफ्रंट की बात
करें तो, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के पास कई फिल्में पाइपलाइन
में है। विक्की फिल्म ‘सैम बहादुर‘ में फातिमा सना शेख और
सान्या मल्होत्रा के साथ दिखाई देंगे। वहीं ‘गोविंदा नाम मेरा‘ में वह भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी
के साथ नजर आने वाले हैं। इनके अलावा, विक्की फिल्म ‘अमर अश्वत्थामा‘ में
सारा अली खान के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं कैटरीना कैफ ‘मेरी क्रिसमस‘ में विजय सेतुपति, ‘टाइगर 3‘ में सलमान खान और ‘फोन भूत‘ में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ
नजर आएंगी।