For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली आबकारी नीति मामले में कविता को मिली राहत, सुप्रीम कोर्ट ने ED को दिया ये आदेश

04:55 PM Sep 26, 2023 IST | Prateek Mishra
दिल्ली आबकारी नीति मामले में कविता को मिली राहत  सुप्रीम कोर्ट ने ed को दिया ये आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) को निर्देश दिया कि वह भारत राष्‍ट्र समिति (BRS) की विधान पार्षद के. कविता को 20 नवंबर तक पूछताछ के लिए न बुलाएं। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने धन शोधन एजेंसी के समन के खिलाफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की याचिका पर 20 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई तक अंतरिम राहत की अवधि बढ़ा दी।

ED की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG) एस.वी. राजू ने पीठ को आश्वासन दिया कि इस बीच उन्‍हें तलब नहीं किया जाएगा। कविता को ED ने 14 सितंबर को आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के खिलाफ चल रही जांच में शामिल होने के लिए अगले दिन उसके कार्यालय कार्यालय में बुलाया था।

पिछली सुनवाई में 15 सितंबर को शीर्ष अदालत ने ED के समन पर रोक नहीं लगाई थी, लेकिन केंद्रीय एजेंसी से कहा था कि वह उसकी याचिका को सूचीबद्ध करने की अगली तारीख 26 सितंबर तक उनकी उपस्थिति पर जोर न दे। सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कविता ने ED द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को चुनौती दी और गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×