For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

KBC17 News: क्या था वो सवाल? जिसका जवाब न देने पर 1 करोड़ जीतने से चूक गईं Kashish

07:11 PM Aug 14, 2025 IST | Amit Kumar
kbc17 news  क्या था वो सवाल  जिसका जवाब न देने पर 1 करोड़ जीतने से चूक गईं kashish
KBC17 News

KBC17 News: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' (KBC17) की शुरुआत मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शानदार अंदाज़ में की। शो की परंपरा के अनुसार, सबसे पहले 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' राउंड खेला गया, जिसमें कई प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस राउंड से हर्षित शर्मा और कशिश सिंघल चुने गए और दोनों ने 'जल्दी 5' राउंड खेला। इसमें जीत हासिल कर 21 साल की Kashish सिंघल हॉट सीट पर पहुंच गईं।

हॉट सीट पर बैठने के बाद Kashish ने बताया कि वह अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही हैं। बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि उन्हें गणित क्यों पसंद है। कशिश ने बताया कि गणित उन्हें सबसे आसान विषय लगता है और वह इसे बहुत पसंद करती हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए कहा कि उन्हें गणित से बिल्कुल भी लगाव नहीं था और वह मुश्किल से पास हुए थे।

प्रतियोगी की तैयारी और अनुशासन

Kashish  ने आगे बताया कि उन्होंने बारहवीं के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। बिग बी ने उनके अनुशासन की सराहना की और विशेष रूप से रक्षा बलों की तरह कशिश के समर्पण की तारीफ की। खेल की शुरुआत 5,000 रुपये के सवाल से हुई। सवाल था – “2025 में रिलीज होने वाली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' किस खेल पर आधारित है?” इस पर कशिश को थोड़ी परेशानी हुई, तो उन्होंने अपनी पहली लाइफलाइन ली और फिर ऑप्शन B) बास्केटबॉल चुना।

25 लाख की शानदार जीत

खेल आगे बढ़ता गया और Kashish ने सही उत्तर देते हुए 25 लाख रुपये जीत लिए। इस खुशी के मौके पर अमिताभ बच्चन ने उनके पिता को वीडियो कॉल किया। पिता भावुक हो गए जब कशिश ने कहा कि अब वह परिवार का सारा कर्ज चुका सकती हैं।

50 लाख के सवाल का सही जवाब

50 लाख के सवाल में पूछा गया, “इनमें से किस ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता के दादा, सरदारी लोल मल्होत्रा, पंजाब के होटल व्यवसायी थे?” जवाब न पता होने पर कशिश ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली और फिर ऑप्शन A) सबस्टेन कोए चुनकर सही उत्तर दिया।

1 करोड़ के सवाल पर खेल छोड़ा

1 करोड़ रुपये के सवाल ने Kashish को सोच में डाल दिया। सवाल था – “विसिगोथ्स के किस राजा ने रोम की घेराबंदी हटाने के बदले काली मिर्च की फिरौती मांगी थी?” जवाब को लेकर अनिश्चित होने पर उन्होंने आखिरी लाइफलाइन का उपयोग किया। फिर भी उत्तर का अंदाज़ा न लग पाने पर उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला किया। खेल छोड़ने के बाद उन्होंने ऑप्शन B) आयमेरिक चुना, लेकिन सही उत्तर था – ऑप्शन C) अलारिक। इस तरह कशिश ने 50 लाख रुपये की बड़ी धनराशि जीतकर शो से विदाई ली।

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×