Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केदार जाधव ने इंग्लैंड के खराब मौसम से तंग आकर बादलों से की Emotional अपील, देखें वीडियो

इस साल बारिश आईसीसी विश्व कप 2019 पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। इस महीने इंग्लैंड एंड वेल्‍स में मौसम खराब हो गया है

07:40 AM Jun 14, 2019 IST | Desk Team

इस साल बारिश आईसीसी विश्व कप 2019 पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। इस महीने इंग्लैंड एंड वेल्‍स में मौसम खराब हो गया है

इस साल बारिश आईसीसी विश्व कप 2019 पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। इस महीने इंग्लैंड एंड वेल्‍स में मौसम खराब हो गया है जिसकी वजह से अब तक टूर्नामेंट के चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए हैं। 
Advertisement
पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ था जो दोनों ने मैच की वजह से रद्द हुए। इतना ही नहीं बारिश का प्रकोप भारतीय टीम पर भी पड़ा चुका है। बीते गुरुवार भारत को अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेलना था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया। 

केदार जाधव ने इंद्र देवता से महाराष्ट्र जाने की गुहार लगाई

इस तरह के हालात देखते हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर केदार जाधव ने इंद्र देवता से प्रार्थना की है कि वह इंग्लैंड की बजाया महाराष्ट्र में जाकर बरसे। सोशल मीडिया पर केदार जाधव का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 
बता दें कि केदार जाधव महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और इन दिनों महाराष्ट्र में बिल्कुल भी बारिश नहीं हो रही है और जिसकी वजह से वहां पर सुखा है। बारिश की वजह से भारत का यह राज्य जहां सूखे की चपेट में आता हुआ दिखाई दे रहा है और यहां पर सिर्फ 7 प्रतिशत की पानी इस्तमाल करने के लिए बचा हुआ है। 
सूखे की वजह से यहां के लोग बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। इसी वजह से केदार जाधव ने महाराष्ट्र जाने के लिए बारिश से विनती की है। केदार जाधव ने अपने वीडियो में प्रार्थना करते हुए कहा, ए बारिश तेरी जरूरत यहां से ज्यादा महाराष्ट्र में है। वहां जाकर बरस।

विश्व कप 2019 में अब तक 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। इसमें भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच शामिल है और बारिश की वजह से दोनाें टीमों में एक-एक अंक बंटा है। भारत अंक तालिका में 3 मैचों की मदद से 4 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 4 मैचों के साथ अंक तालिका में 7 अंकों की मदद से पहले स्‍थान पर है। 
इसके अलावा 16 जून को भारत का चौथा मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ मैनचेस्टर में होना है। अगर इस मैच में भी बारिश आती है तो टीआरपी में भी बहुत गिरावट आ जाएगी। क्योंकि भारत और पाकिस्तान का मैच बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें बनीं हुई हैं। 
Advertisement
Next Article