Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्वच्छ रहिये, स्वच्थ रहिये और बच्चेदानी के कैंसर से दूर रहिये

संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता का महत्व समझा जा सकता है। आप कह सकते हैं कि स्वच्छ रहिए, स्वस्थ रहिए और बच्चेदानी के कैंसर से दूर रहिए।

09:35 PM Jan 03, 2019 IST | Desk Team

संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता का महत्व समझा जा सकता है। आप कह सकते हैं कि स्वच्छ रहिए, स्वस्थ रहिए और बच्चेदानी के कैंसर से दूर रहिए।

पटना : महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और स्वच्छता अपनाए जाने के लिए आज गुलमोहर मैत्री की ओर से समिता फाउंडेशन के प्रांगण में आयोजित सम्मेलन में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्वाति मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही स्वच्छता पर भी जोर देना चाहिए ताकि न सिर्फ वे स्वस्थ रहें, बल्कि उनके बच्चे और परिवार भी स्वस्थ रहें। स्वच्छता का स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। आप जितना अधिक स्वच्छ रहेंगे और आस-पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति आगाह करेंगे, सबका स्वास्थ्य उतना ही अच्छा होगा। महिलाओं को बच्चेदानी के कैंसर और किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता का महत्व समझा जा सकता है। आप कह सकते हैं कि स्वच्छ रहिए, स्वस्थ रहिए और बच्चेदानी के कैंसर से दूर रहिए।

गुलमोहर मैत्री की फाउंडर मंजू सिन्हा ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्ग के महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शहर की विशेषज्ञ स्त्री रोग एवं कैंसर चिकित्सा से जुड़े डाक्टरों की जानकारी से महिलाओं को जागरूक करने के लिए उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा। ब्रेस्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए समय पर चिकित्सकों तक पहुंचना और इलाज कराना सबसे आवश्यक है। विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों का सहयेाग और समाज की जागरूक महिलाओं का समर्थन इस मुहिम में उन्हें लगातार मिलता रहा है। जल्दी ही गुलमोहर मैत्री की ओर से पटना में महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें देश-विदेश की बड़ी-बड़ी वुमेन पर्सनैलिटी शरीक होंगे जिसका लाभ स्थानीय महिलाओं को मिलेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article