सना को इससे दूर रखें, वह राजनीति के बारे में नहीं जानती : गांगुली
सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है । इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड आफ इंडिया’ से कुछ पंक्तियां डाली हुई है।
09:23 AM Dec 20, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : संशोधित नागरिकता अधिनियम पर निशाना साधती सना गांगुली की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिये। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि इंस्टाग्राम पोस्ट ‘सच नहीं’ है।
Advertisement
उन्होंने ट्वीट किया कि कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखे। वह पोस्ट सच नहीं है। वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती। सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशाट वायरल हुआ है जो सना के नाम से है । इसमें खुशवंत सिंह के उपन्यास ‘द एंड आफ इंडिया’ से कुछ पंक्तियां डाली हुई है।
इसमें कहा गया है कि नफरत की बुनियाद पर खड़ा किया गया आंदोलन लगातार भय और संघर्ष का माहौल बनाकर ही जीवित रह सकता है। जो यह सोचते हैं कि मुसलमान या ईसाई नहीं होने की वजह से वे सुरक्षित हैं तो वे मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं। इसमें यह भी कहा गया कि संघ पहले ही से वामपंथी इतिहासकारों और पश्चिमोन्मुखी युवाओं को निशाना बना रहा है।
Advertisement