Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Holi के जश्न के बाद गाड़ियों की सफाई में ध्यान रखें ये बातें

होली के रंगों से गाड़ी को बचाने और साफ करने के टिप्स

11:01 AM Mar 14, 2025 IST | Himanshu Negi

होली के रंगों से गाड़ी को बचाने और साफ करने के टिप्स

होली के जश्न के बाद गाड़ियों की सफाई में सावधानी बरतनी चाहिए। गीले कपड़े पहनकर गाड़ी न चलाएं और सीट कवर को पहले से कवर कर लें। अगर रंग लग जाए तो तुरंत पानी या सोडा से साफ करें। हल्के रंग के लिए सर्फ या शैंपू का उपयोग करें।

प्रमुख त्योहार होली 14 मार्च को लोगों ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान लोगों ने गुलाल, पानी की बौछार और पक्के रंग के साथ होली मनाई लेकिन होली के जश्न के बाद कपड़े और गाड़ियों की साफ-सफाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। होली खेलने के बाद कई लोग अपनी गाड़ी से ही या पैसेंजर गाड़ी से ही सफर करते है इस दौरान गाड़ियों की सीट भी गंदी हो जाती है। ऐसे में गाड़ियों की साफ-सफाई और  सीट साफ करने एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

वाहन को गंदा करने से बचें

होली  के जश्न में गाड़ियों की साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है लेकिन गाड़ियों में पहले से ही सावधानी बरती जाए तो सीट ज्यादा गंदी नहीं होगी। होली के दिन गाड़ियों से सफर करने पर ध्यान रखना चाहिए की कपड़े गीले कपड़े पहनकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए या बैठना नहीं चाहिए। सीट कवर को पहले से ही कवर कर लेना चाहिए। गाड़ी के केबिन में  सभी सामान को अखबार या किसी कागज से ढ़क लेना चाहिए।

होली का कलर लगने पर कैसे साफ करें ?

होली के दिन सावधानी बरतनें पर भी अगर होली का कलर लग जाता है तो कलर को तुरंत साफ कर देना चाहिए क्योंकि कलर सूखने के बाद साफ करने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

* होली के कलर को साफ करने के लिए पहले पानी से साफ करें। अगर पानी से भी साफ नहीं होता है तो सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए। सोडा को पानी में मिलाकर रंग लगे हिस्से में प्रयोग करना चाहिए।

* हल्के रंग को साफ करने के लिए सर्फ या शैंपू से भी कलर को साफ किया जा सकता है। जहां होली का रंग लगा हो वहां शैंपू या सर्फ से साफ करके होली का कलर हटाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article