Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Keerthy Suresh love Story: कीर्ति सुरेश ने सुनाई मोहब्बत की फिल्मी दास्तान

07:43 AM Jan 02, 2025 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर 2024 को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर एंटनी थट्टिल से शादी की थी, कपल 15 साल से सीक्रेट रिलेशनशिप में था, लेकिन अब कीर्ति ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है

गैलाट्टा इंडिया से बात करते हुए कीर्ति सुरेश ने अपने और एंटनी थट्टिल की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में बताया. उन्होंने खुलासा किया कि वे 15 साल से साथ हैं

कीर्ति सुरेश ने कहा- ‘हम ऑर्कुट के दिनों में वापस जाते हैं, मैंने इस आदमी पर निशाना साधने की पहल की थी. एक रेस्टोरेंट में मिलने से पहले हम एक महीने तक खूब बातें करते रहे थे

मैं अपनी फैमिली के साथ थी और मैं उससे मिल नहीं सकी, इसलिए मैंने उसे आंख मारी और चली गई

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘बाद में मैंने कहा कि अंगर हिम्मत है तो मुझे प्रपोज करो यार. उन्होंने पहली बार मुझे 2010 में प्रपोज किया था और 2016 में चीजें सीरियस हो गईं

कीर्ति ने बताया- ‘उन्होंने (एंटनी ने) मुझे एक प्रॉमिस रिंग दी, जिसे मैंने तब तक नहीं हटाया जब तक हमारी शादी नहीं हो गई, आप इसे मेरी सभी फिल्मों में भी देख सकते हैं’

कीर्ति ने आगे बताया कि एंटनी से शादी करना उनके लिए सपने जैसा था इसीलिए शादी के दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए था

उन्होंने आगे कहा- ‘ये एक सपना है क्योंकि हमने भागने के बुरे सपने देखे हैं, मेरा दिल भर आया, ये हमारे लिए एक इमोशनल मूमेंट था. हम हमेशा से यही चाहते थे.’

अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर बात करते हुए कीर्ति ने कहा- ‘हमने डेटिंग तब शुरू की जब मैं 12वीं में थी और वो कतर में काम करता था

वो मुझसे सात साल बड़ा था. हमारा रिश्ता 6 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस वाला रहा, हमने महामारी के दौरान ही साथ रहना शुरू किया था.’

आखिर में कीर्ति सुरेश एंटनी को अपने लिए लकी बताती हैं, वो कहती हैं- ‘वो मेरे करियर को लेकर काफी सपोर्टिव रहे हैं

अगर कोई ये सोच रहा है कि मैं उनके लिए लकी है, तो मुझ पर भरोसा करें, मैं लकी हूं कि वो मेरे पास है’

बता दें कि कीर्ति सुरेश ने हालिया रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया है, वरुण धवन स्टारर ये फिल्म साउथ मूवी ‘थेरी’ का रीमेक है

Advertisement
Next Article