केजरीवाल व मान ने अमृतसर में किया रोड शो, पंजाब के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए AAP प्रमुख बोले- Love U Punjab
पंजाब के मनोमीत मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता…
पंजाब के मनोमीत मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता का जश्न मनाने और जनता का आभार व्यक्त करने के लिए पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा राज्य के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को यहां रोड शो किया।
पंजाब विधानसभा में 92 सीट आप ने जीत हासिल की
आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 92 सीट पर जीत हासिल की है। यह रोड शो कचहरी चौक से शुरू हुआ और आप के समर्थकों ने केजरीवाल और मान पर फूलोंकी पंखुड़ियां बरसाईं। दोनों नेता एक खुली गाड़ी में खड़े थे और लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। नवनिर्वाचित विधायक भी रोड शो में शामिल हुए। हाथों में तिरंगा और पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता जश्न मनाते नजर आए। इस रोड शो देखने के लिए बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी शामिल हुए।
रोड शो से पहले केजरीवाल तथा मान ने यहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेका
फरीदकोट के जैतू से आए एक युवक ने कहा,‘‘ हम आप के सत्ता में आने से बहुत खुश हैं। अब पंजाब फिर से समृद्ध बन जाएगा।’’ यहां के अजनाला से आए पार्टी के एक अन्य समर्थक ने कहा,‘‘ लोग पारंपरिक राजनीतिक दलों से निराश हो गए थे और उन्हें आप में पंजाब को नयी दिशा देने की उम्मीद की किरण नजर आई।’’ रोड शो से पहले केजरीवाल तथा मान ने यहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। एसजीपीसी के अधिकारियों ने उन्हें ‘सिरोपा’ भेंट किया।
श्रद्धांजलि अर्पित की और दुर्गयाना मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की
दोनों नेताओं ने जलियांवाला बाग में जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दुर्गयाना मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इससे पहले मान ने हवाई अड्डे पर केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। इस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। गौरतलब है कि भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे