Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केजरीवाल ने खुद को बताया सबसे 'स्वीट आतंकवादी', पूछा- अब तक मुझे क्यों नहीं किया गया गिरफ्तार?

अरविंद केजरीवाल पर लगे गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में आप को बदनाम करने और भगवंत मान को जीतने से रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी एक साथ आ गए हैं।

01:06 PM Feb 18, 2022 IST | Desk Team

अरविंद केजरीवाल पर लगे गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में आप को बदनाम करने और भगवंत मान को जीतने से रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी एक साथ आ गए हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल पर लगे गंभीर आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने कहा कि पंजाब में आप को बदनाम करने और भगवंत मान को जीतने से रोकने के लिए सारे भ्रष्टाचारी एक साथ आ गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बठिंडा से अलगाववादी टिप्पणियों को ‘कॉमेडी’ और खुद को ‘दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी’ बताते हुए कवि और आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास के आरोपों पर आज तंज कसा। 
Advertisement
मुझे दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होना चाहिए :केजरीवाल 
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस द्वारा पार्टी के एक पूर्व नेता कुमार विश्वास के एक वीडियो को लेकर हमला किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने एक खालिस्तानी प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी। केजरीवाल ने कहा कि “एक कवि ने अचानक से मेरे ऊपर एक कविता सुनाई और सभी प्रतिद्वंदी दल मुझे आतंकवादी कहने लगे हैं। यह कॉमेडी है- यह हंसी की बात है। अगर ऐसा है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं करते?” 
आतंकवादी हूं तो क्यों नहीं हुई किसी तरह की कार्रवाई 
सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि “मुझे दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होना चाहिए, एक आतंकवादी जो स्कूल, अस्पताल, बिजली, सड़क, पानी मुहैया कराता है…।” केजरीवाल ने कहा कि हम यही कह रहे हैं कि पंजाब में स्कूल-अस्पताल अच्छे करेंगे। सस्ती बिजली देंगे, रोजगार देंगे नशा खत्म करेंगे, लेकिन पूरा सिस्टम मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है। अगर मैं आतंकवादी हूं तो अब तक मुझ पर केंद्र सरकार की ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गयी है? 

बढ़ाई जाएगी मशहूर कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा? खालिस्तान वाले आरोपों का पंजाब चुनाव में दिखेगा असर

Advertisement
Next Article