केजरीवाल, गौतम एवं हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में
आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधायक राजेंद्र पाल गौतम और पूर्व क्रिकेटर तथा राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह शामिल हैं ।
02:00 AM Nov 12, 2022 IST | Shera Rajput
आम आदमी पार्टी ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विधायक राजेंद्र पाल गौतम और पूर्व क्रिकेटर तथा राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह शामिल हैं ।
Advertisement
धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर पैदा हुये विवाद के बाद गौतम ने हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था ।
पार्टी ने कुल 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा राज्यसभा सदस्यों संजय सिंह, राघव चड्ढा और एन डी गुप्ता का नाम भी शामिल है।
स्टार प्रचारकों के चुनाव प्रचार पर आने वाला खर्च उम्मीदवार के चुनावी खर्चे में नहीं जोड़ा जाता है । निर्वाचन कानूनों के अनुसार स्टार प्रचारकों का खर्च उनकी पार्टी वहन करती है ।
Advertisement
आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में दिल्ली और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं । इनमें कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान हुसैन तथा राजकुमार आनंद समेत अन्य लोगों के नाम हैं ।
प्रचारकों की इस सूची में दुर्गेश पाठक, विशेष रवि, आतिशी, सौरभ भारद्वाज तथा मंत्री शामिल हैं ।
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड में मतदान चार दिसंबर को होगा जबकि मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी ।
Advertisement