For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

केजरीवाल सरकार की केंद्र से मांग, 'पटाखे जलाने और डीजल बसों की आवाजाही पर लगे बैन'

09:28 AM Oct 21, 2023 IST | NAMITA DIXIT
केजरीवाल सरकार की केंद्र से मांग   पटाखे जलाने और डीजल बसों की आवाजाही पर लगे बैन

राजधनी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के साथ चिंता भी बढ़ती जा रही है। इस दौरान केंद्र सरकार के साथ शुक्रवार को आयोजित राज्यों की संयुक्त बैठक में दिल्ली सरकार ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखे जलाने और डीजल बसों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
NCR में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई उपाय सुझाए
आपको बता दें दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक की। गोपाल राय ने बताया कि बैठक में दिल्ली सरकार ने पूरे एनसीआर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई उपाय सुझाए।इससे पहले, राय ने केंद्र से सर्दियों के दौरान प्रदूषण से निपटने के लिए सहयोगात्मक रूप से एक कार्य योजना विकसित करने के वास्ते एनसीआर के सभी राज्यों की बैठक बुलाने का अनुरोध किया था। यादव को लिखे पत्र में राय ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने सर्दियों के दौरान वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन ये कदम तब तक प्रभावी नहीं होंगे जब तक हरियाणा, राजस्थान और यूपी एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के स्त्रोतों पर ध्यान नहीं देते।
सोसाइटियों को हर समय बिजली उपलब्ध करानी चाहिए
इसके साथ ही गोपाल राय ने कहा कि एनसीआर के राज्यों में अनेक औद्योगिक इकाइयां अब भी प्रदूषण फैलाने वाले ईंधन का इस्तेमाल कर रही हैं और उन्हें जल्द से जल्द पीएनजी का उपयोग करना चाहिए। राय के अनुसार एनसीआर के राज्यों में संचालित प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्टों को प्रदूषण कम करने के लिए जिग-जैग तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनसीआर की सभी आवासीय सोसाइटियों को हर समय बिजली उपलब्ध करानी चाहिए ताकि डीजल जेनरेटरों पर निर्भरता कम हो।
स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण के प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जनता का समर्थन मांगने के लिए शुक्रवार को एक दौड़ का आयोजन किया। राय ने कहा कि दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने 'रन अगेंस्ट पॉल्यूशन' कार्यक्रम में भाग लिया और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर वाहन के इंजन बंद करने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संकल्प लिया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

NAMITA DIXIT

View all posts

Advertisement
×