केजरीवाल ने 152 मोहल्ला क्लिनिकों का किया उद्घाटन , सरकार ने रिकॉर्ड का दावा किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में 152 मोहल्ला क्लिनिकों का रविवार को उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में ऐसे चिकित्सा केंद्रों की संख्या अब 450 हो गई है।
02:28 PM Jan 05, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में 152 मोहल्ला क्लिनिकों का रविवार को उद्घाटन किया। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही दिल्ली में ऐसे चिकित्सा केंद्रों की संख्या अब 450 हो गई है।
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी पीतमपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
Advertisement
कार्यक्रम के बाद दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में दावा किया गया कि 152 मोहल्ला क्लिनिकों के उद्घाटन ने “नया विश्व रिकॉर्ड” कायम किया है।
केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोगों के लिए आज का दिन बहुत खुशी का दिन है, जब विभिन्न स्थानों पर 152 नये मोहल्ला क्लिनिकों का उद्घाटन किया गया। अब तक, ऐसे 300 क्लिनिक थे। इन क्लिनिकों की कुल संख्या अब 450 तक पहुंच गई है।”
उन्होंने बताया कि 2015 में शुरू इन मोहल्ला क्लिनिकों में नवंबर 2019 तक दो करोड़ ओपीडी मरीजों को देखा गया और 18 लाख जांचें की गईं।

Join Channel