Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब के सभी लोगों की सुनिश्चित होगी सुरक्षा, केजरीवाल बोले- AAP सरकार हर मोर्चे पर ईमानदारी से करेगी काम

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर सभी जाति-धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी।

06:03 PM Feb 15, 2022 IST | Desk Team

अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर सभी जाति-धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी।

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर सभी जाति-धर्म के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। केजरीवाल ने लुधियाना में संवाददाताओं से कहा कि पंजाब में खासकर हिन्दुओं और व्यापारियों के मन में सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता चल रही है। पंजाब एक बहुत ही बुरे आतंकवाद के दौर से गुजरा है इसलिए केवल हिन्दू ही नहीं, बल्कि सभी लोगों के मन में पंजाब की कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा को लेकर काफी चिंता रहती है कि किसी भी हालत में वापस वो दौर नहीं आने चाहिए। 
Advertisement
PM कि सुरक्षा को लेकर पंजाब में हुई गंदी राजनीति :केजरीवाल 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एक गंदी राजनीति हुई, उससे खासकर हिंदूओं के मन में चिंता है कि यह चल क्या रहा है? राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस किस्म की राजनीति अच्छी नहीं है। अगर ऐसी राजनीति होगी, तो फिर सुरक्षा कौन देगा? जिस तरह से पिछले कुछ महीनों के अंदर पंजाब में कई सारी घटनाएं घटी हैं। जगह-जगह टिफिन बम मिल रहे हैं, बॉर्डर से ड्रोन आते हैं। लुधियाना में बम विस्फोट हो गया और बेअदबी की घटनाएं हुईं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज पंजाब के सभी लोगों, हिन्दुओं, सिखों, किश्चियन और मुस्लिम समेत सभी जाति-धर्म के तीन करोड़ पंजाबियो को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी, तो आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी। एक-एक व्यक्ति, एक-एक व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी होगी।’’ 
 दिल्ली सर्कार ने कोरोना काल में केंद्र के साथ मिलकर किया काम 
आप नेता ने कहा,‘‘दिल्ली में हम पिछले सात साल से सरकार चला रहे हैं। केंद्र सरकार से हमारे बहुत सारे मतभेद है। ऐसा दो सरकारों के बीच होता ही है। लेकिन आप लोगों ने देखा है कि जब भी देश का मुद्दा आया, जब-जब समाज और लोगों का मुद्दा आया, हमने कभी उस पर राजनीति नहीं की। आप लोगों ने देखा होगा कि कोरोना के वक्त केंद्र सरकार ने हमें बहुत बार उकसाया, लेकिन उसके बावजूद हमने केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम किया और हमने दिल्ली के अंदर कोरोना का अच्छे से प्रबंधन किया।’’ 
AAP राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा करेगी सुनिश्चित 
उन्होंने कहा,‘‘मैं पंजाब के हिन्दुओं, सिखों, क्रिश्चियन और मुस्लिम समाज समेत सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के उपर हम कभी भी किसी भी किस्म की राजनीति नहीं होने देंगे। कोई राजनीति नहीं होगी। केंद्र सरकार के साथ मिलकर पंजाब सरकार काम करेगी। पंजाब सीमावर्ती राज्य है, इसलिए यह बहुत ही संवेदनशील प्रदेश है। पंजाब के लोगों की सुरक्षा और देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे।’’ 
पंजाब में सीमा पार से आता है नशा 
केजरीवाल ने आगे कहा कि सीमापार पार से नशा आता है। आज पंजाब में जो इतना नशा है। यह कहां से आता है? यह कोई राजस्थान, गुजरात, हरियाणा या दिल्ली से नहीं आ रहा है। यह सारा नशा बॉर्डर पार से आ रहा है। सारे ड्रोन बॉर्डर पार से आ रहे हैं। टिफिन बम भी सारे उधर से आते हैं। हम लोग जानते हैं कि कैसे जब बाम्बे में बम ब्लास्ट हुआ था, तो पता चला कि बॉम्बे के अंदर जो आरडीएक्स आया था, उसमें कुछ कस्टम के अधिकारियों का भ्रष्टाचार था। जिसकी वजह से उन्होंने उसे आने की अनुमति दी थी। 
AAP की सरकार होगी ईमानदार 
केजरीवाल ने कहा कि घटनाएं तब घटती हैं, जब उधर के लोग अपने नापाक इरादों के लिए इधर के कुछ लोगों को खरीदने में सफल हो जाते हैं। इसीलिए जरूरी है कि बॉर्डर स्टेट में एक ईमानदार सरकार होनी चाहिए। जब ईमानदार सरकार होगी, तो वो बिकेगी नहीं। ईमानदार सरकार होगी, तो ईमानदार पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी दी जाएगी।
उन्होंने कहा,‘‘जब हमने दिल्ली में सरकार बनाई, तो कहा जाता था कि सरकारी शिक्षक तो काम नहीं करते हैं, वो कामचोर होते हैं, वो पेड़ के नीचे बैठ कर स्वेटर बुनती रहती हैं। आज उन्हीं 60 हजार शिक्षकों ने दिल्ली के अंदर क्रांति करके दिखा दिया। इसी पंजाब पुलिस को जब ठीक सिग्नल मिलेगा और अच्छे लोगों को ठीक पोसि्टंग मिलेगी, तो यही पंजाब पुलिस आपको सुरक्षा देकर दिखाएगी।’’ 
Advertisement
Next Article