For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोषारोपण बंद कर दिल्ली वासियों की सुरक्षा के लिए कार्य करे केजरीवाल : मनोज तिवारी

03:42 PM Nov 04, 2023 IST | Deepak Kumar
दोषारोपण बंद कर दिल्ली वासियों की सुरक्षा के लिए कार्य करे केजरीवाल   मनोज तिवारी

इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण स्तर बेहद ही ख़राब स्थिति में है , ज़हरीली हवा में सांस लेने के साथ देखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालंकि मौजूदा सरकार इससे निपटने के लिए हर बार की तरह प्रयास कर रही। लेकिन प्रकृति के प्रकोप से कौन बच पाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सांसद मनोज तिवारी ने पत्र लिखकर मांग की दोषारोपण बंद कर दिल्ली वासियों की सुरक्षा हेतु कार्य करे।

दोषारोपण बंद किया जाए

मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लिखे पत्र को एक्स ( पहले ट्विटर ) पर शेयर करते हुए यह तंज भी किया कि चूंकि केजरीवाल ज्यादातर एक्स पर ही पाए जाते हैं, इसलिए वह यह पत्र एक्स पर ही शेयर कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कहा कि अब समय आ गया है कि दोषारोपण बंद किया जाए और राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की सुरक्षा के लिए युद्ध स्तर पर कदम उठाए जाएं, जो गंभीर वायु प्रदूषण से दम तोड़ रही है।

यह एक वार्षिक मामला

हम दिल्लीवासियों के प्रति आपके संवेदनहीन व्यवहार और तुच्छ रवैये के कारण यह एक वार्षिक मामला बन गया है। अध्ययनों से पता चलता है कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि ने निवासियों की औसत आयु 12 वर्ष कम कर दी है। खराब वायु गुणवत्ता से बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। शासन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, क्योंकि आप अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए भ्रष्ट गतिविधियों में इतने व्यस्त हैं।

आप तथ्यों का सामना करें

तिवारी ने ईडी को लिखे पत्र में केजरीवाल द्वारा उनके नाम का जिक्र करने पर भी पलटवार करते हुए आगे कहा कि आपने प्रवर्तन निदेशालय को लिखे पत्र में मेरे नाम का उल्लेख किया है, लेकिन सच्चाई यह है कि शराब घोटाला, शीश महल या क्लासरूम निर्माण घोटाले जैसे विभिन्न भ्रष्ट कार्यों में शामिल होने के कारण आप जल्द ही जेल में होंगे। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जांच का सामना न करने के बहाने के रूप में मेरे नाम का उपयोग करना बंद करें। तिवारी ने आगे कहा, आपने इतनी पीड़ा पहुंचाई है कि अब समय आ गया है कि आप तथ्यों का सामना करें और अपनी गलतियों को स्वीकार करें तथा राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से निपटने के लिए सुधारात्मक उपाय करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×