केजरीवाल बताएं, झूठ का पर्दाफाश करने पर दिल्ली का अपमान कैसे : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पूछा है
03:16 PM Jan 29, 2020 IST | Shera Rajput
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पूछा है कि जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनके झूठ का पर्दाफाश करती है तो इसमें दिल्लीवालों का क्या अपमान हुआ? श्री शाह ने आठ फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार अजीत सिंह खड़खड़ के पक्ष में आज चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जब भाजपा के विधायकों और सांसदों ने दिल्ली के स्कूलों की दुर्दशा की पोल खोली तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि यह दिल्ली वालों का अपमान है।
उन्होंने कहा कि एक समय दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके आस-पास रहने वाले कहते थे ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’। अब भाजपा आपके झूठ का पर्दाफाश करती है तो इसमें दिल्लीवालों का क्या अपमान हुआ? उन्होंने सवाल किया कि आप स्वयं को दिल्ली समझते हो क्या? गृह मंत्री ने कहा कि आम आदमी का नाटक करने वाले श्री केजरीवाल ने चुनाव से पहले कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी बंगला, सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन शपथ लेने के बाद सब भूल गये और गाड़,बंगला और अन्य सुविधाओं का पूरा आनंद उठा रहे हैं।
दिल्ली में इस बार नरेंद, मोदी की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनवाने का आह्वान करते हुए श्री शाह ने कहा कि वह कहते हैं कि पांच साल में जहां झुग्गी हैं, वहीं पक्का मकान देने का काम पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था, पूरा नहीं किया। यूरोप जैसी सड़कें बनाने का वादा पूरा नहीं किया गया। दिल्ली की सड़कों पर मालूम ही नहीं पड़ता की गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा।
राजधानी में प्रदूषण के लिए आप सरकार को घेरते हुए श्री शाह ने कहा कि इसके लिए यदि कोई जिम्मेदार है तो केजरीवाल सरकार की निष्क्रियता है। दिल्ली की हवा में जहर घुला है। उन्होंने कहा कि केंद, की सरकार ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की भूमि नीति देहात और किसानों के लिए बनाने का वादा किया था और श्री मोदी की सरकार ने इसे पूरा कर दिखाया है। इसकी वजह से शहरी विकास से जुड़ हुई सारी योजनायें गांव में आ जाएंगी।
गृह मंत्री ने कहा कि श्री केजरीवाल और कांग्रेस ने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उकसाया,भड़काया और दंगे कराए। ये लोग कहते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। उन्होंने कहा कि वह श्री केजरीवाल से फिर पूछते हैं कि आप दिल्ली की जनता को बताओ की आप शाहीन बाग के साथ हो क्या? इस पर श्री केजरीवाल चुप हो जाते हैं, कहते हैं कि दिल्ली का अपमान मत करो। श्री केजरीवाल आपके समक्ष झूठ के जो आरोप हैं, वह दिल्ली का अपमान नहीं है तो क्या है? गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता श्री केजरीवाल से तंग आ चुकी है और विधानसभा चुनाव में वह आप पार्टी को सत्ता से उतारना चाहती है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel