दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक हासिल करने के बाद केजरीवाल ने किया हनुमान मंदिर में दर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किया।
02:16 PM Feb 11, 2020 IST | Shera Rajput
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद मंगलवार को कनाट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किया। केजरीवाल के साथ उनका परिवार और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे।
बता दे कि केजरीवाल ने टीवी पर हुनमान चालीसा का पाठ किया था और मतदान के एक दिन पहले वह हनुमान मंदिर गए थे, जिसका भाजपा ने मजाक उड़ाया था।
लोगों को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने लोगों के जबरदस्त उत्साह के जवाब में कहा, ‘मैं आपसे प्यार करता हूं।’ उन्होंने कहा कि यह केवल उनकी जीत नहीं है बल्कि सभी की जीत है।
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली ने यह संदेश दिया है कि वे उनके लिए मतदान करेंगे जो उन्हें विद्यालय, सस्ती बिजली और अस्पताल मुहैया कराएगा। यह नई तरह की राजनीति है। यह देश के लिए एक नया और अच्छा साइन है।’
केजरीवाल ने कहा कि एक नई तरह की राजनीति का उदय हुआ है, जो ‘काम की राजनीति’ है।
मुख्यमंत्री ने जीत के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आज मंगलवार है और हनुमानजी ने हमें आशीर्वाद दिया है। हम दिल्ली के 2 करोड़ लोग, शहर को सुंदर बनाएंगे। मेरे परिवार ने मेरा समर्थन किया। आज मेरी पत्नी का जन्मदिन है। मैंने केक खा लिया है, आपको भी मिलेगा।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘लोगों ने हमें बड़ी उम्मीदों के साथ चुना है। मैं इसे अकेले नहीं कर सकता। हम सभी को साथ मिलकर काम करना होगा।’
केजरीवाल मंदिर से मतगणना केंद्र पर जाएंगे जहां वह नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।
निर्वाचन आयोग के अनुसार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी 63 सीटों पर और भाजपा सात सीटों पर आगे है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel