सोमवार को रोड शो के बाद नामांकन करेंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
05:40 PM Jan 19, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल सोमवार को रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Advertisement
इसबीच आप के राष्ट्रीय संयोजक श्री केजरीवाल ने भी सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की पुष्टि की।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,‘‘कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊँगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएँ देने आएँगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।’’ आप ने रविवार को ट्वीट कर कहा,‘‘पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोड शो के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।’’
श्री केजरीवाल का रोड शो सुबह 1130 बजे वाल्मिकी मंदिर से शुरु होकर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में जाकर खत्म होगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक श्री केजरीवाल के खिलाफ अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन 14 जनवरी से शुरु हो चुका है और इसकी अंतिम तिथि 21 जनवरी है।
दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए आठ फरवरी को मतदान होंगे और 11 फरवरी को मतगणना होगी।
Advertisement

Join Channel